करोनारोधी टीकाकरण के 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर भाजपा द्वारा मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ का सम्मान
विभिन्न हस्पतालों व डिस्पेंसरीयों में जाकर किया सम्मानित
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चंड़ीगढ़ द्वारा देश में कारोनारोधी टीकाकरण का 100 करोड़ का आंकड़ा पूर्ण होने पर विभिन्न हस्पतालों व डिस्पेंसरीयों में जाकर टीकाकरण में लगे डॉक्टर, नर्स ,पैरामेडिकल स्टाफ, व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने का सिलसिला आज भी जारी रहा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद व महामंत्री रामवीर भट्टी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग हस्पताल व डिस्पेंसरियों में जाकर मेडिकल ओर पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया व 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के नेतृत्व में भाजपा द्वारा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सेक्टर 32 में डायरेक्टर प्रिन्सिपल व मेडिकल सुपरिंटेंडेंट की उपस्थिति में डॉक्टर, नर्स स्टाफ, वार्ड बॉयज़, सफाई कर्मचारियों व सिक्योरिटी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मनीमाजरा हॉस्पिटल में सीनियर मेडिकल अफसर की उपस्थिति में मेडिकल पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया गया। इनके अलावा सेक्टर 35 की डिस्पेंसरी, सेक्टर 20 डिस्पेंसरी, सेक्टर 23 डिस्पेंसरी, रामदरबार डिस्पेंसरी, मौली जागरां डिस्पेंसरी में भी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारियों व सिक्योरिटी कर्मचारी स्टाफ को सर्टिफिकेट व फूल देकर सम्मानित किया गया। जबकी प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रायपुर खुर्द, मौली जागरां, दरिया, मॉडर्न कंपलेक्स मनिमाजरा, इंदिरा कॉलोनी , व कैंबवाला की डिस्पेंसरीयों में जाकर डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार वैज्ञानिकों, डाक्टरों, अस्पताल स्टाफ, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से ही यह संभव हो सका है। इस अभियान में आम जनता की सहभागिता भी सराहनीय रही है। जनता ने साथ दिया तभी तो भारत विश्व में सबसे पहले सौ करोड़ वैक्सीनेशन वाला पहला देश बना है । उन्होंने 100 करोड़ आंकड़ा पूर्ण करने पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर उनके साथ विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जिनमें मुख्यतः प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी, सचिव जसविंदर कौर, डॉ हुकम चन्द, उपमहापौर फार्मिला, पार्षद सुनीता धवन,अनिल दुबे, जगतार सिंह जग्गा , राजेश गुप्ता बिट्टू, , जिला अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा, डॉ नरेश पंचाल,राजिन्दर शर्मा , मन्नू भसीन, मेडिकल सेल के संयोजक प्रिंस बंदुला, रवि रावत, सन्नी पूरी, संजीव वर्मा, जसमनप्रीत सिंह, सोनू सरपंच, राजेश पहलवान, बीएस सैनी, आदि सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।
No comments:
Post a Comment