Tuesday, 16 November 2021

NT24 News Link : श्री धन्वतरि आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में तीन.....

श्री धन्वतरि आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में तीन दिवसीय नि:शुल्क डायबिटीज कण्ट्रोल कैंप का हुआ आयोजन

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा  

चण्डीगढ़

श्री धन्वतरि आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पतालसेक्टर 46, चण्डीगढ़ में नेचुरोपैथी दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय नि:शुल्क डायबिटीज कण्ट्रोल कैंप आयोजित किया गया जो 18 नवम्बर तक चलेगा। श्री धन्वतरि एजुकेशनल सोसाइटी के महासचिव डॉ.नरेश मित्तल ने शिविर का शुभारम्भ किया व बताया कि इस शिविर में डायबिटीज के रोगियों का इलाज योग व नेचुरोपैथी के तौर-तरीकों से किया जाएगा। प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन विभाग के प्रमुख व प्रोफेसर डॉ. डी के चड्ढा ने बताया कि शिविर में डायबिटीज व प्री-डायबिटीज के रोगियों के साथ-साथ रेस्पिरेटरी  प्रोब्लेम्सओबेसिटीस्लीप डिसऑर्डर्सडिप्रेशन एवं एंग्जायटी से सम्बंधित समस्याओं का भी योग तथा मेडिटेशन के जरिये इलाज किया गया व बड़ी संख्या में लोग इससे लाभान्वित हुए। इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल डॉ. एम रामदासडॉ. आर. विद्यानाथ (डीन एडमिनिस्ट्रेशन)डॉ. ए. संकर बाबू (एचओडी एवं प्रोफेसरक्रिया शरीर) व डॉ. अशोक बिश्नोई (असिस्टेंट प्रोफेसरबेसिक  प्रिंसिपल) आदि ने भी रोगियों को स्पेशल टिप्स भी दिए।

No comments: