Saturday 8 January 2022

NT24 News Link : फिलिप्स कर्मियों ने दिया प्रशासन के खिलाफ धरना....

फिलिप्स कर्मियों ने दिया प्रशासन के खिलाफ धरना

एन टी 24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

मोहाली

11 फेज में फिलिप्स कर्मियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे उन्हें फिलिप्स कम्पनी ओर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना हे कि अपने फायदे के लिए कम्पनी ने धोकाधड़ी कर वर्कर्स को निकाल दिया जिसके खिलाफ हमने आवाज़ उठाई लेकिन प्रशासन है कि उनके कान में जूं तक नही फिर रही । जिसके  चलते हमारी मदद के लिए कोई भी आगे नही आ रहा। जतिंदर पाल ने बताया कि किस तरीके से कम्पनी धोके से पारीवारिक परेशानी, वजह बता कर  हस्ताक्षर करवा कर इस्तीफा ले रही है। लेकिन जब कर्मचारियों ने सवाल उठाने सुरु किये और सिग्नेचर करने से इनकार कर दिया तो चोरी का इल्ज़ाम लगाने की धमकी दी गयी। जब इससे उन्हें पूरी तरीके से सफलता नही मिली तो पक्के वर्कर्स को कॉन्ट्रैक्ट पर ला कर वापिस कम्पनी में लेने के झूठे वादे किए गए। साथ ही उन्हीने बताया कि रेगुलर काम करने वालों को धोखेधड़ी से निकाले जाने की बात  सुनकर 18 - 19 के करीब कर्मचारी मनिष्क और शारीरिक पीड़ित होने से अपने हक की लड़ाई में मारे गए। कर्मियों का ये भी कहना था कि जब प्रशासन से उन्होंने मदद मांगी तो उनकी किसी तरीके से कोई मदद नही की गई। उल्टा सरकारी लेबर डिपार्टमेंट भी बिका हुआ है वो भी कम्पनी के साथ मिल चुकी है।

           NT24 You Tube News Channel Link : https://www.youtube.com/watch?v=Vz0SSyo6u7w 

आगे जानकारी देते हुए जतिंदर पाल ने कहा की वे सरकार के आगे डिमांड रखते हैं कि सभी कर्मचारियों की आवाज़ को सुना जाए, जिस तरीके से कंपनी ने उनके साथ धोकाधड़ी की है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए, सभी कर्मियों को वापिस रोज़गारी दिया जाए और जितने कर्मियों ओर उनके परिवार वालो को इस बीच कम्पनी की वजह जितना भी नुकसान हुआ है उसके लिए मुनावज़े भी दिए जाए।


No comments: