भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने एनआरआई नरेश कौशल पर किया 10 करोड़ का मानहानि का
दावा
ठगी-ठौरी व ब्लैकमेलिंग के कामों में लिप्त है नरेश
कौशल : सुभाष शर्मा
एन टी 24 न्यूज़
पूजा गुप्ता
चण्डीगढ़
स्थानीय भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने एनआरआई नरेश कौशल द्वारा उन पर लगाए गए 2.23 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी के आरोपों का खंडन करते हुए कौशल पर 10 करोड़ रूपए का मानहानि का दावा ठोक दिया है। इसके अलावा सुभाष शर्मा ने नरेश कौशल के साथ-साथ उसके पिता सुखदेव राज कौशल व भाई अनिल कौशल के खिलाफ चण्डीगढ़ पुलिस को ह्रासमेन्ट व ब्लैकमेलिंग की शिकायत दे रखी है। उन्होंने एसएसपी से मांग की कि इस पर भी तत्काल कार्यवाई करके इन तीनों ठगों के खिलाफ परचा दर्ज़ किया जाए। इस बाबत आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए सुभाष शर्मा, जो पिछले कई वर्षों से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते आ रहें हैं, ने बताया कि नरेश कौशल ने आजतक उनके जरिए दो प्रॉपर्टियां बेचीं व एक प्रॉपर्टी खरीदीं हैं। इनका सारा लेनदेन पूरा करवा कर रजिस्ट्रियां भी करवा दी गई हैं। इसके बावजूद नरेश कौशल ने उन पार्टियों पर भी पेमेंट बकाया का केस डाल कर करोड़ों रुपए ऐंठ लिए हैं और अब वो उनसे (सुभाष शर्मा) से भी पैसे ऐंठने के लिए झूठे केस दर्ज करवा रहा है जबकि नरेश कौशल ने उल्टे उनके ही 23 लाख रुपए बनते चार्जेज के देने हैं। सुभाष शर्मा ने बताया कि नरेश कौशल ठगी-ठौरी व ब्लैकमेलिंग के कार्यों के लिए माता मनसा देवी काम्प्लेक्स थाने की पुलिस का सहारा लेता है क्योंकि उसने उनकी जानकारी में जिस पर भी केस दर्ज करवाया वो इसी थाने में दर्ज हुए है व इसी थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा ह्रास किया गया व डरा-धमका कर कोम्प्रोमाईज़ करवा कर पैसे वसूले गए। सुभाष शर्मा के मुताबिक नरेश कौशल ने अपने पिता व सगी बहन को भी नहीं छोड़ा व इसी थाने में उनके खिलाफ कंप्लेंट करवाकर 75 लाख रुपए वसूल लिए। सुभाष शर्मा के साथ उनके वकील अविनाश सैनी भी मौजूद थे। सुभाष शर्मा ने आगे बताया कि जिस प्रॉपर्टी के सौदे को लेकर नरेश कौशल ने उन पर व खरीददार पर 2.23 करोड़ की लेनदारी का केस डाला है, उस मामले में तो नरेश कौशल ने प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के दिन यानी 05/08/2020 को ही शपथपत्र दिया हुआ है कि मैंने अपने शेअर की पूरी पेमेंट ले ली है। उन्होंने बताया कि पहले तो नरेश कौशल ने उन पर ठीक सर्विस न देने का आरोप लगाते हुए उपभोक्ता अदालत में केस करवा दिया था जिसे बाद में आप ही वापिस भी ले लिया। इसके बाद उसने 14/10/2020 को चण्डीगढ़ पुलिस को उनके खिलाफ एक और केस डाल दिया जिसमें पुलिस ने पूरी छानबीन करके 28/02/2021 को पूरी रिपोर्ट दे दी कि शिकायत झूठी है। इसके बाद नरेश कौशल ने अब ये ताज़ा केस डाल दिया है। सुभाष शर्मा के मुताबिक नरेश ने पिछले दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस करके उनके साथ-साथ हिमांशु शर्मा व अपूर्व कान्त रामपाल पर पैसे की देनदारी से मुकरने का आरोप तो लगा दिया परन्तु उसमें वह इस सम्बन्ध में कोई भी प्रूफ नहीं दिखा पाया। उन्होंने बताया कि नरेश ने ये प्रेस कांफ्रेंस भी जानबूझ कर उस समय रखी जब वे किसी काम से लंदन गए हुए थे ताकि वे इसका खंडन न कर सकें और न ही मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रख सकें।
सुभाष शर्मा ने कहा कि एमडीसी थाना पुलिस
ने अंडर सेक्शन 406/420 के
तहत केस रिकमेंड तो कर दिया है पर इस बात की हैरानी है कि पुलिस ने ऐसा किस छानबीन
के आधार पर किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें आज तक कभी भी एमडीसी थाना पुलिस से
कोई भी पूछताछ के लिए फोन नहीं आया है। उन्होंने ये भी बताया कि नरेश कौशल की
कंप्लेंट में छह लोगों का नाम है परन्तु केस रिकमेंड सिर्फ दो पर ही किया गया है।
सुभाष शर्मा ने आरोप लगाया कि नरेश कौशल एमडीसी थाना पुलिस के साथ मिलीभगत करके लोगों
को ब्लैकमेल करके करोड़ों रुपए ऐंठ चुका है और अब मेरे पीछे पड़ गया है। उन्होंने
कहा कि वे नरेश कौशल के खिलाफ पूरी कानूनी कार्यवाई करेंगे व इसी के तहत उन्होंने
आज उसके खिलाफ मानहानि का दावा दायर कर दिया है। इसके अलावा वे नरेश कौशल द्वारा
किये गए आपराधिक कारनामों के खिलाफ भी हाई कोर्ट में रिट दायर करके किसी बड़े
अधिकारी की अगुआई में इन्क्वायरी बिठाने की मांग करने जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment