यूक्रेन में फंसे चंडीगढ़ से संबंधित छात्रों के लिए भाजपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एन टी 24 न्यूज़
पूजा गुप्ता
चंडीगढ़
यूक्रेन में फंसे चंडीगढ़ से सम्बंधित छात्रों और अन्य लोगों की सूचना एकत्रित करने व
उनको बचाने की प्रक्रिया हेतु भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ में 24X7 हेल्पलाइन नंबर 8699999599 जारी किया है तथा इस
कार्य हेतु एक समिति का गठन भी किया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश
चंद जैन ने बताया कि चंडीगढ़ से संबंध रखने वाले यूक्रेन में फंसे छात्र व अन्य
लोगों लोग भाजपा के 24X7 हेल्पलाइन नंबर 8699998599 पर संपर्क कर सकते हैं । इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने इस
कार्य के लिए पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह
बबला के नेतृत्व में एक समिति का भी गठन किया है । समिति में बबला के अलावा प्रदेश
प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ,भाजपा एन आर आई विभाग के संयोजक हरेंद्र सिंह स्लेच, कानूनी प्रकोष्ठ अधिवक्ता रूचि
शेखरी तथा पार्षद जसमनप्रीत सिंह शामिल है। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने
कहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के
नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार यूक्रेन में भारतीय छात्रों को
वापस लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। रोमानियाई सीमाओं तक पहुंचने वाले छात्रों
के साथ यहां पहले ही 5 उड़ानें उतर चुकी हैं। पोलैंड और
स्लोवेकिया की सीमाओं में भी सुविधाएं बनाई जा रही हैं। मंत्री श्री हरदीप पुरी,
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री क्रिएन
रिजेजू, जनरल वीके सिंह व्यक्तिगत रूप से निकासी और
एयरलिफ्टिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए वहां यात्रा कर रहे हैं। प्रधान
मंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से
प्रयासों की निगरानी कर रहे हैं । केंद्र
सरकार ने वंदे भारतम मिशन के माध्यम से इराक, यमन,
अफगानिस्तान और कोरोना संकट के दौरान ऐसी स्थितियों को सफलतापूर्वक
संभाला है; समन्वय के लिए एक समर्पित ट्विटर हैंडल @opganga
बनाया गया है। राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावड़े सभी गतिविधियों
का समन्वय करेंगे।
No comments:
Post a Comment