एन टी 24 न्यूज़
पूजा गुप्ता
चंडीगढ़
चंडीगढ़ की थिएटर डायरेक्टर और परफॉर्मिंग आर्ट्स
सोसाइटी द नैरेटर्स की संस्थापक निशा लूथरा ने अपना पहला काव्य संकलन-’उन्स’
जारी किया है। विश्व प्रसिद्ध रॉक गार्डन में ’परफॉर्मड पोएट्री’ प्रस्तुति के माध्यम से ’उन्स’ का औपचारिक और बहुत ही अनोखे ढंग से अनावरण
किया गया । इस दौरान उनकी कविताओं पर आधारित काव्यात्मक मंच प्रस्तुतियों को
दिखाया गया। लाइव तबला और वायलिन की संगत में शहर की समकालीन नृत्य कलाकार पुनीत
जेवंडा और भरतनाट्यम के जाने माने कलाकार वरुण खन्ना द्वारा 'कविता प्रस्तुति' के हिस्से के रूप में एक संगीत और
नृत्य गायन का प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन ’उन्स’
में शामिल कविताओं पर आधारित था और इसकी कल्पना और निर्देशन खुद
लेखिका निशा लूथरा ने की । इस मौके पर निशा लूथरा ने कहा कि “मेरी किताब मानवीय भावनाओं के बहुमुखी पहलुओं को दर्शाती एक भावनात्मक और
काव्यात्मक प्रस्तुति है। परफॉर्म्ड पोएट्री ’उन्स’ के थीम के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि थी। मुझे खुशी है कि मेरे काव्य
संग्रह की कविताओं की पंक्तियों पर आधारित एक अभिव्यक्ति पूर्ण नृत्य प्रदर्शन ने
पूरे विमोचन कार्यक्रम को एक अलग ही अर्थ प्रदान किया। ये एक अलौकिक अनुभव साबित
हुआ।" निशा लूथरा, इस
क्षेत्र में परफॉर्मड पोएट्री यानी ’काव्य प्रदर्शन’
की कला में अग्रणी भी हैं। अभिनेत्री, निर्देशक और थिएटर कोच जूही बब्बर सोनी,
जो प्रसिद्ध अभिनेता राज बब्बर की बेटी हैं, सुरजीत
पातर, प्रसिद्ध पंजाबी कवि और पंजाब कला परिषद के अध्यक्ष,
और डॉ. सुमिता मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव,
हरियाणा सरकार ने औपचारिक रूप से पुस्तक का अनावरण किया। इस अवसर पर
क्षेत्र की जानी-मानी कलाकार रानी बलबीर कौर और प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायिका डॉली
गुलेरिया भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। जूही ने कहा कि “’उन्स’ एक उत्कृष्ट कृति है। यह मानवीय भावनाओं और
संबंधों के कई पहलुओं में गहराई से उतरती है। एक-एक शब्द सीधे कवि के हृदय से
निकलता है। मैं निशा को बधाई देती हूं कि उन्होंने हमें साहित्यिक रचनात्मकता की
एक महान कृति ’उन्स’ दी है। पातर ने
कहा कि ’उन्स’ निशा लूथरा में एक
अद्भुत ’रचनात्मक साहित्यकार’ को
स्पष्ट रूप से सामने लाती है। चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ. सुमिता
मिश्रा के अनुसार, ’उन्स’ मानवीय
भावनाओं को विच्छेदित करने के बारे में है। इस अवसर पर दर्शकों को तीन-तीन मिनट की
और ’उन्स’ की कविताओं पर आधारित दो
काव्य फिल्में भी दिखाई गईं। इन फिल्मों को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) में
दर्शकों के देखने के लिए चुना गया है। इनका निर्देशन निशा लूथरा ने किया है। द
नैरेटर्स के वाइस प्रेसिडेंट दीपक लूथरा ने स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि उन्स
में निशा ने अपने मन के भावों को अभिव्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment