Tuesday 5 April 2022

NT24 News Link : फर्जी दस्तावेजों के द्वारा फेक पासपोर्ट प्रयोग को लेकर अपराधी को किया गिरफ्तार- डीसीपी

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

बैठक में 26 पुराने तथा 8 नये मामलों पर हुई चर्चा

फर्जी दस्तावेजों के द्वारा फेक पासपोर्ट प्रयोग को लेकर अपराधी को किया गिरफ्तार-डीसीपी

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

पंचकूला

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में उपायुक्त कैंप ऑफिस पर पंचकूला जिला में हुए संगीन अपराधों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पिछली बैठक के 26 केस और 8 नये केसों पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने पोक्सो एक्ट, आई.टी. एक्ट, आर्मस एक्ट तथा भारतीय दण्ड संहिता की अन्य धाराओं के तहत दर्ज विभिन्न संगीन अपराधिक मामलों की समीक्षा की। पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने उपायुक्त को पुरानी बैठक के 26 मामलों के बारे और इस बैठक के 8 नये केसों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के द्वारा फेक पासपोर्ट बनवाने और विदेश जाने की कोशिश करने के मामले में एक अपराधी को बाम्बे एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बारे में जानकारी दी। इसके उपरांत डी.ए. पंकज गर्ग ने बताया कि कोविड के दौर के बाद अदालतों में मामले काफी लंबित हो गए हैं। अब अदालती काम में तेजी आने के कारण सभी मामलों का निपटान करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने 4 मामलों में हुई प्रगति रिपोर्ट का भी उपायुक्त को ब्यौरा दिया और अन्य मामलों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक मामले में अपराधी को सज़ा भी हो चुकी है तथा दो संगीन मामलों को चिन्हित अपराध की सूची में शामिल किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति का उद्देश्य गंभीर और सनसनीखेज अपराधों की पहचान कर एक संस्थागत तंत्र के माध्यम से आरोपी व्यक्तियों की जल्द से जल्द सजा  दिलवाई जा सके ताकि समाज में अपराधों की संख्या में कमी आ सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के लिये न्यायालय से अनुरोध किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किये गये मामलों में पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिये ताकि अपराध करने वालों तक एक कड़ा संदेश पहुंचे। उन्होंने कहा कि अभियोजन निदेशालय हरियाणा पंचकूला द्वारा चिन्हित अपराधों के संबंध में मानक संचालन प्रणाली (एसओपी) जारी किये गये है। उन्होंने निर्देश दिये कि इन एसओपी से चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्यों को अवगत करवाया जाये ताकि इन दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर पंचकूला के एसीपी विजय नेहरा, सेंट्रल जेल अंबाला के अधीक्षक लखबीर सिंह बराड़ भी उपस्थित थे।

No comments: