Thursday, 14 July 2022

NT24 News Link : फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने जिंदा कारतूस समेत तीन किए काबू....

फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने 8.9 लाख की लूट का मामला सुलझाया, लूटी हुई रकम, रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस समेत तीन काबू

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़/ फतेहगढ़ साहिब

गुरप्रीत सिंह भुल्लर आई. पी. एस. डी. आई. जी रूपनगर रेंज रूपनगर ने बताया कि तारीख़ 27-6 2022 को युवराज इंमपैकस फर्म मंडी गोबिन्दगड़ के दफ़्तर में काम करते कर्मचारी परमिन्दर सिंह की आँखों में मिर्ची डाल कर उसको मार देने की नियत से उसके पेट में गोली मार कर तीन अज्ञात मोटरसाईकल सवार व्यक्तियों की तरफ से 8 लाख 90 हज़ार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसको श्रीमती रवजोत ग्रेवाल आई. पी. एस, सीनियर कप्तान पुलिस, फतेहगढ़ साहिब की निगरानी अधीन रेंज एंटी- नारकोटिकस-कम-स्पैशल ऑपरेशन सैल कैंप एट मोहाली की टीम की तरफ से सब-इंस्पेक्टर हरमिन्दर सिंह के नेतृत्व में ट्रेस करके तीनों दोषियों को गिरफ़्तार किया गया और उनसे वारदात में इस्तेमाल किया गया रिवॉल्वर 32 बोर समेत 08 जिंदा कारतूस और लूट की रकम 8 लाख 20 हज़ार रुपए बरामद कराने में सफलता हासिल की है। तारीख़ 27-06-2022 को परमिन्दर सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी मकान नंबर 4421 गली नंबर 03 वाड़ा सरहिन्द, ज़िला फतेहगढ़ साहिब के बयान के आधार पर मुकदमा नंबर 166 तारीख़ 27-6-2022 अ/ध 307, 397, 34 आई. पी. सी और 25, 27-54-59 आर्मज़ एक्ट थाना मंडी गोबिन्दगड़ दर्ज रजिस्टर हुआ था कि तारीख़ 27-6-2022 समय करीब 10:30 बजे प्रातःकाल अपने मालिक बाबू कपिल देव निवासी रेलवे रोड़ सरहिन्द के घर से 8,90,000/- रुपए लेकर अपने मोटरसाईकल पर एच. डी. एफ. सी. बैक दफ़्तर मंडी गोबिन्दढ़ से होकर अपने दफ़्तर पहुँचा। पांच/सात मिनट बाद ही 02 नौजवान उसके दफ़्तर के अंदर घुस गए जिन्होंने अपने मुँह ढके हुए थे। जिन बीच में से एक ने पिट्ठू थैला लटकाया हुआ था और दूसरे व्यक्ति के हाथ में रिवॉल्वर पकड़ा हुआ था जिसने रिवॉल्वर सीधा परमिन्दर सिंह की छाती पर रख दिया और दूसरे व्यक्ति ने परमिन्दर सिंह की आँखों में मिर्ची डाल दी और उसका पैसों वाला बैग छीन कर भागने लगे। जब परमिन्दर सिंह ने विरोध किया तो उसके गोली मार कर पैसों वाला बैग छीन कर पहले ही नीचे मोटर साइकिल स्टार्ट करके/ खड़े नौजवान समेत मौके से फ़रार हो गए थे। परमिन्दर सिंह के पेट में गोली लगने के कारण उसका रजिन्दरा अस्पताल पटियाला इलाज चल रहा था। वारदात होने से तुरंत बाद ज़िला फतेहगढ़ साहिब और रेंज एंटी नारकोटिक-कम-स्पैशल ऑपरेशन सैल कैंप एट मोहाली की टीमें मौके पर भेजी गई और दिशा-निर्देश जारी किये गए थे कि मुकदमा को हर हालत में ट्रेस करके दोषियों को गिरफ़्तार किया जाये। जिससे रेंज एंटी नारकोटिक कम स्पैशल ऑपरेशन सैल की टीम की तरफ से साईंटिफिक ढंग से जाँच करते हुए तारीख़ 12/13 -07-2022 की बीच का रात को दोषियों को गिरफ़्तार कर लिया जोकि माननीय अदालत अमलोह ज़िला फतेहगढ़ साहिब में पेश करने के बाद तीन दिनों के पुलिस रिमांड अधीन हैं। दोषियों की पूछताछ से खुलासा हुआ कि दोषी अमरीक सिंह को इस फर्म संबंधी जानकारी थी कि यहाँ लोहे के कारोबार सम्बन्धी पैसों का लेन-देन होता है।

नाम-पता दोषी

1. जगमेल सिंह उर्फ बब्बू पुत्र करनैल सिंह निवासी गाँव अकौत, थाना सदर पटियाला ज़िला पटियाला, उम्र करीब 30 साल
2. बिकरमजीत सिंह उर्फ गोगी पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गाँव असमानपुर, थाना सदर पटियाला ज़िला पटियाला, उम्र करीब 26 साल
3. अमरीक सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गाँव बहल, थाना सदर पटियाला, ज़िला पटियाला, उम्र करीब 28 साल

बरामदगीः
1..32 बोर रिवॉल्वर समेत 08 जिंदा कारतूस

2.लूटी हुई रकम 08 लाख 20 हज़ार रुपए

3. वारदात में इस्तेमाल किया हीरो एच. एफ. डीलक्स

 

No comments: