कायस्थ सभा चंडीगढ़ कर रही उत्कृष्ट सामाजिक कार्य : मेयर सरबजीत कौर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ की सामाजिक संस्था कायस्थ सभा चंडीगढ़ ने सेक्टर 32 स्थित सनातन धर्म
मंदिर के सत्संग भवन में तीज उत्सव मनाया जिसमे
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकर्म जिसमे संगीत, रंगोली और मेहंदी
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और जिसमे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ सभा ने चंडीगढ़ के आस पास रहने वाले
मेघावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त के भजन
और गणेश वंदना से की गयी। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में चंडीगढ़ व उसके आसपास के रहने वाले समस्त कायस्थ समाज के बच्चों व परिजनो ने अत्यंत
मनमोहक व रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम
मॆ चंडीगढ़ की मेयर श्रीमती सरबजीत कौर बतौर विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में
उपस्थित हुई और सभा का आभार
प्रकट किया कि उन्हॆ इस तरह के कार्यक्रम मॆ बुलाया गया, उन्होंने
कहा मै कायस्थ सभा के इस कार्य की सराहना करती हूँ और आगे भी आपके कार्यक्रम में
आती रहूंगी। इस कार्यक्रम के दौरान कायस्थ सभा, चंडीगढ़ की
कार्यकरणी से मेयर श्रीमती सरबजीत कौर का परिचय कराया
गया और कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को मेयर के
हाथो उपहार दिया गया। कार्यकर्म में पूर्व वरीय उप मेयर सह पार्षद श्री जगतार सिंह
जग्गा भी उपस्थित रहे उन्होंने कायस्थ सभा द्वारा की जा रही सामाजिक कार्यो की
सराहना की इस समारोह में कायस्थ सभा चंडीगढ़
के अध्यक्ष श्री जे पी श्रीवास्तव और कार्यकारणी के सभी सदस्य अपने
परिवार के साथ उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment