Wednesday, 23 November 2022

NT24 News Link : पंजाब के राज्यपाल से की शिष्ठाचार मुलाक़ात.....

 दक्षिण कोरिया के राजदूत ने पंजाब के राज्यपाल से की शिष्ठाचार मुलाक़ात

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

चंडीगढ़ की अपनी पहली यात्रा के दौरान भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने पंजाब राजभवन में पंजाब के राज्यपाल और यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का हार्दिक स्वागत करते हुए पुरोहित ने दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया । उन्होंने सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने का सुझाव दिया और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनजेडसीसी) का अध्यक्ष होने के नाते भारत के पांच उत्तरी राज्यों की ओर से सांस्कृतिक मंडलों के सहयोग का आश्वासन भी दिया। राज्यपाल ने सुगम व्यापार वातावरण और पंजाब में निवेश के लिए एकल खिड़की निकासी प्रणाली से अवगत कराया और सुझाव दिया कि विनिर्माण से जुड़े कोरियाई उद्योगों को राज्य में अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए एक बहुत ही उपयुक्त वातावरण मिलेगा। राज्यपाल ने उन्हें पंजाब और चंडीगढ़ के साथ व्यापारिक संबंध बनाकर और संयुक्त उद्यम स्थापित करके मेक इन इंडियापहल का भागीदार बनने का आमंत्रण भी दिया । दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों को बढ़ावा देने में अपनी प्रमुख रुचि प्रकट की। इस दौरान उन्होंने कोरिया में पढ़ रहे विभिन्न भारतीय छात्रों को दी जा रही अध्ययन छात्रवृत्ति का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि कोरियाई दूतावास चंडीगढ़ में ‘‘कोरिया ऑन द मूव’’ कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। कोरिया ऑन द मूवएक ऐसा कार्यक्रम है जो दूतावास द्वारा दक्षिण कोरिया और भारतीय राज्यों के बीच सामंजस्य बढ़ाने तथा राज्य में कोरियाई निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान व पर्यटन को बढ़ाने जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभ उठाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। कोरिया ऑन द मूवकार्यक्रम के हिस्से के रूप में अधिक आर्थिक सहयोग की तलाश में, दूतावास ने एलांते मॉल में कोरियन फेर इन चंडीगढऔर सी.आई.आई. के साथ कोरिया - चंडीगढ़ इकोनॉमिक कोऑपरेशन फोरमकी मेजबानी करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि कोरियाई पॉप गाने, नाटक और फिल्में भारतीय दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं जो एक दूसरे के मनोरंजन उद्योग में बढ़ती रुचि का संकेत है। इस अवसर पर कोरियाई राजदूत के साथ उनकी पत्नी और यांग क्वांग सेओक, काउंसलर (आर्थिक एवं वाणिज्यिक), किम क्वांग वू, प्रथम सचिव, राजनीतिक और योंग गि किम, द्वितीय सचिव, आर्थिक, कोरिया गणराज्य दूतावास मौजूद थे । इस अवसर पर राज्यपाल की प्रमुख सचिव श्रीमती राखी गुप्ता भंडारी भी उपस्थित थीं। 

No comments: