साल
भर से रुका हुआ रोड पर टाइल्स का काम रोष प्रदर्शन के बाद शुरू हुआ
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
वार्ड नं 19 में सड़कों की खस्ता हालत से नाराज निवासियों ने
स्थानीय आम आदमी पार्टी पार्षद नेहा मुसावत के नेतृत्व में गत रोज चण्डीगढ़ नगर
निगम के खिलाफ रोष मार्च निकाला था व खूब नारेबाजी करते हुए इस ओर ध्यान देने के
लिए दस दिन का अल्टीमेटम दिया था। उस रोष मार्च के परिणामस्वरूप सम्बंधित विभाग
द्वारा एयरफोर्स दीवार के साथ वाली रोड पर टाइल्स का काम शुरू कर दिया गया है। इस
मौके पर विभाग के जेई के साथ साथ वार्ड टीम से मंदीप कालरा, डिंपल और ममता आदि भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि नेहा ने आरोप लगाया था
कि भाजपा शासित निगम द्वारा वार्ड नं 19 रामदरबार
के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड में सड़कों का काम
पिछले एक साल से अधूरा पड़ा है जिससे स्थानीय निवासियों को बेहद परेशानी का सामना
करना पड़ रहा है व आये दिन दुर्घटनाएं व झगडे होते रहतें हैं।
No comments:
Post a Comment