Sunday, 8 January 2023

NT24 news Link : मुफ्त कोचिंग से सेना में जाने का सपना करें पूरा..

मुफ्त कोचिंग से सेना में जाने का सपना करें पूरा

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

अब पंजाब के विद्यार्थियों का सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा करने का सपना साकार हो सकेगा । चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी की तरफ से 26 जनवरी को 10वीं के स्टूडेंट्स का  सुपर 30 बैच का एंट्रेंस टेस्ट लिया जा रहा है  । स्क्रीनिंग  टेस्ट में पंजाब भर के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते है । फ्री रेजिस्ट्रेशन 10 जनवरी से www. missionnda.com पर या फिर 8544888200 पर मिस्डकॉल के बाद गूगल फार्म से की जा सकती है । 10वीं कक्षा के  विद्यार्थियों का थलसेना ,नेवी व वायुसेना   के लिए दो साल की कोचिंग के लिए आवेदन कराया जाएगा, आन लाइन व ऑफलाइन मोड से होगी कोचिंग , सुपर 30 बैच सिर्फ उन मेधावी स्टूडेंट्स  के लिए है  जिन परिवारों की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है , जनाकारी देते हुए पूर्व कर्नल ऊरविन्दर सिंह ने कहा कि यह बैच कांग्रेस सरकार के समय से पंजाब के पूर्व मंत्री सुखजिंदर रंधावा द्वारा 2018 में शुरू की गई थी व इस बार यह पांचवां सुपर 30 बैच होगा। गौरतलब है कि पंजाब में बच्चों का सेना की तरफ काफी झुकाव है व एन डी ए में दाखिला का सपना पंजाब के हर घर में देखा जाता रहा है।

 

No comments: