Sunday 8 January 2023

NT24 News Link : लोहड़ी पंजाब की लोक संस्कृति का महत्वपूर्ण त्योहार है....

लोहड़ी पंजाब की लोक संस्कृति का महत्वपूर्ण त्योहार है - नैंसी व वंदना

पंजाब की लोहड़ी का अपना अलग ही लोकरंग है , कुछ ऐसा ही रंग चढ़ा हुआ था शहर की मुटियारों पर ,लोहड़ी सेलेब्रेशन में

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़ 

भारत अपनी लोकसंस्कृति के लिए विश्व भर में विख्यात है। यहां के अधिकांश त्योहारों पर विभिन्न प्रदेशों व अंचलों के लोकरंग की छटा देखी जा सकती है। लोहड़ी पंजाब की लोकसंस्कृति का महत्वपूर्ण त्योहार है। वैसे तो लोहड़ी का पर्व संपूर्ण भारत में, विशेष रूप से उत्तरी भारत में उत्साह एवं उल्लास से मनाया जाता है, पर पंजाब की लोहड़ी का अपना अलग ही लोकरंग है , कुछ ऐसा ही रंग चढ़ा हुआ था शहर की मुटियारों पर , रीफ होटल में रँगले पंजाब की रंग बिरंगी फुलकारी ड्रेस में सजी संवरी मुटियारों ने ढोल की थाप पर जम कर डांस किया , करती भी क्यों न आखिर प्री लोहड़ी सेलेब्रेशन ही रिदम आफ डांस एकेडमी का जो था । पूरे वर्ष सभी को लोहड़ी के पर्व का इंतजार रहता है, लेकिन विशेष रूप से घर में नवविवाहिता अथवा नवजात शिशु के आते ही लोहड़ी पर्व की प्रतीक्षा शुरू हो जाती है , बताया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व  रेनबो क्लब की प्रेसिडेंट नैंसी घुमन ने । क्योंकि नवजात शिशु की लोहड़ी से तो घर में रंग बंधता ही है, नवविवाहित दंपती भी लोहड़ी के शगुन का केंद्र होते हैं। ऐसे में लोहड़ी का आनंद द्विगुणित हो जाता है, कहा आयोजक वंदना पाठक ने । बात चाहे कार्यक्रम की एंकर रजनी  की थी या फिर खास अतिथि दिनेश सरदाना ,सान्त्वना  , निदिया , अमित ठाकुर की सबने मिलकर समां बांध दिया । आज के कार्यक्रम में लगातार पंजाब के सभ्याचार की झलक मिलती रही , चाहे वह भांगड़ा हो या फिर गिद्दा ,या फिर खूबसूरती का कम्पीटिशन , इस सब का तड़का देखने को मिला वंदना के लोहड़ी सेलेब्रेशन में

 

No comments: