Friday, 6 January 2023

NT24 News : लंगरों के दौरान प्लास्टिक का नहीं किया गया उपयोग....

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन का आयोजन

 लंगरों के दौरान प्लास्टिक का नहीं किया गया उपयोग

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ़

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व को समर्पित साहिब-ए-कमल साहिब, गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, सेक्टर 34-डी, चंडीगढ़ से आज अलौकिक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जो गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 34-डी से दोपहर करीब 12.30 बजे शुरू हुआ और फर्नीचर मार्केट सेक्टर 34, सेक्टर 33, ब्रह्म कुमारी भवन सेक्टर 33, डिवाइडिंग रोड की ओर बढ़ा। सेक्टर 32/33, गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 20, मार्केट सेक्टर 20 और 21, अरोमा होटल चौक से बस स्टैंड चौक, डिवाइडिंग रोड सेक्टर 22 मार्केट और बस स्टैंड सेक्टर 17, यू टर्न लेकर क्रिकेट स्टेडियम चौक, शिवालिक होटल सेक्टर 17, नगरपालिका कार्यालय से सेक्टर 17/18 लाइट प्वाइंट, चर्च और मार्केट सेक्टर 18, मार्केट सेक्टर 19, गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 19, गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 7, मार्केट सेक्टर 7 और 8 और गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 8 में पूरा हुआ। नगर कीर्तन के पूरे मार्ग में विभिन्न बाजार संघों और गुरुद्वारा प्रबंधन समितियों ने गुरु साहिब के सम्मान में विशाल द्वार बनाकर और भक्तों के लिए दूध-चाय, फल, मिठाई आदि का लंगर लगाकर सेवा की। ख़ास बात ये रही कि मार्ग में लंगर के दौरान प्लास्टिक आदि का उपयोग नहीं किया गया था और इस्तेमाल किए गए खाली कागज के गिलासों और प्लेटों को साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए साथ के साथ उठाने की विशेष व्यवस्था की गई थी।

 

No comments: