Thursday, 9 February 2023

NT24 News Link : एक परिवार भी फिल्म देख कर ड्रग्स के सौदागरों से बच गया तो...

ड्रग्स की सप्लाई चेन की पोल खोलती है पंजाबी शार्ट मूवी सुनेहा 

एक परिवार भी फिल्म देख कर ड्रग्स के सौदागरों से बच गया तो प्रयास सफल : सुखविंदर शर्मा 

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ़

साईं महिमा व सिप ऑफ़ लाइफ जैसी फ़िल्में बना चुके डायरेक्टर सुखविंदर शर्मा इस बार ड्रग्स के सौदागरों के फैलते जाल पर प्रहार करती पंजाबी शार्ट फिल्म सुनेहा लेकर आए हैं। आज पत्रकारों से अपनी इस ताज़ा प्रस्तुति के बारे में जानकारी सांझा करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी इस 35  मिनट की फिल्म में ड्रग्स के सौदागरों व उनकी सप्लाई चेन के बारे में खुलासे किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये ड्रग्स सौदागर हमारे समाज में बिल्कुल अपने आसपास ही हैं जो सरकार व स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण बेधड़क हमारे युवाओं को अपनी चपेट में लेकर असंख्य परिवारों को तबाह कर चुके हैं। पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ के पूर्व एसपीए सुखविंदर शर्मा ने बताया कि उन्होंने ये फिल्म नफे-नुक्सान को ध्यान में रख कर नहीं  बल्कि समाज को जागरूक करने के लिए बनाई है। उन्होंने कहा कि यदि एक परिवार भी इस फिल्म को देख कर ड्रग्स के सौदागरों से बच गया तो मैं अपनी मेहनत को सफल समझूंगा और यही मेरा इनाम होगा। फिल्म इस महीने के अंत में जिओ सिनेमा पर रिलीज़ होगी। यशस्वी एंटरटेनमेंट व क्रिएटिव पीके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म में  मुख्य भूमिकाएं आकाशदीप सिंह, आंचल शर्मा व बलजिंदर दारापुरी ने निभाई हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में धर्मेंद्र, कुलबीर सिंह, अतुल शर्मा व रवि शामिल हैं जबकि जयपाल सहोता ने संगीत देने के साथ साथ पार्श्वगायन भी किया है। फिल्म का कहानी लेखन पावी वशिष्ठ ने किया है व विनय कुमार सह निर्देशक हैं।

  

No comments: