पुस्तकालय से संबंधित प्रतियोगिताओं का
आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 की लाइब्रेरी आउटरीच सोसाइटी ने कॉलेज के
छात्रों के साथ जुड़ने, उन्हें अच्छी किताबों को पढ़ने के
लिए प्यार और रुचि पैदा करने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर पुस्तकालय से
संबंधित प्रतियोगिताओं (निबंध लेखन, नारा लेखन, कोलाज मेकिंग और बुक कवर मेकिंग) का विभिन्न विषयों पर जैसे कि पुस्तकालय
ने आपके जीवन को कैसे बदल दिया? पुस्तकालय और इसके
उपयोग, शिक्षा में पुस्तकालय की भूमिका आदि का आयोजन किया।
प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की
गतिविधियों से विद्यार्थियों के मानसिक क्षितिज को व्यापक बनाने में मदद मिलती है।
डॉ. सुदर्शन ने विजेताओं को बधाई दी और पुस्तकालय प्रभारी श्रीमती प्रतिभा पांडे
के प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. बलजीत बामरा और
डॉ. लीम चंद ने निभाई। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और उनके प्रयासों की प्रशंसा
की। इन प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन में तृप्त नेगी, बीसीए,
प्रथम वर्ष ने प्रथम, संजू यादव,
बीए, तृतीय वर्ष ने दूसरा व ऋषभ जल्ला,
बीए, प्रथम वर्ष ने तीसरा स्थान, स्लोगन राइटिंग में कृष्णानंद यादव, बीए, तृतीय वर्ष ने पहला, गुरप्रीत कश्यप, बीए, प्रथम वर्ष ने दूसरा, नीरज,
बीए, तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान, बुक कवर मेकिंग में अनुराग, बीए,
द्वितीय वर्ष ने पहला, कृष्णानंद यादव,
बीए तृतीय वर्ष ने दूसरा व गुरप्रीत कश्यप, बीए प्रथम वर्ष ने तीसरा तथा कोलाज मेकिंग में गुरप्रीत कश्यप, बीए प्रथम वर्ष ने पहला स्थान हासिल किया।
No comments:
Post a Comment