Wednesday 1 March 2023

NT24 News Link : इलेक्ट्रीकल वर्कमैन यूनीयन का प्रतिनिधि मंडल एडीसी....

इलेक्ट्रीकल वर्कमैन यूनीयन का प्रतिनिधि मंडल एडीसी अमित कुमार दानिक्स से मिला....

डीसी रेट्स में रह गई विसंगतियों को दूर करने के लिए किया अनुरोध...

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

आज इलेक्ट्रीकल वर्कमैन यूनीयन का प्रतिनिधि मंडल माननीय एडीसी अमित कुमार दानिक्स से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने यूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिशियन का डीसी रेट्स बड़ाने के लिए उनका फूलो को गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद किया। यहां यह बताना जरूरी है कि साल 2022..2023 के रिवाइज़्ड डीसी रेट्स में 129 कैटेगरीज के डीसी रेट्स ग्रेड पे ना होने की वजह से फरीज हो गए थे जिस में यूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिशियन की कैटगरी भी थी। यूनीयन की लंबी कोशिशों के चलते अब इस कैटेगरी के डीसी रेट्स बड़ा दिए गए हैं इस लिए प्रशाशन का धन्यवाद किया गया। प्रतिनिधि मंडल ने माननीय एडीसी से यह भी अनुरोध किया कि नगर निगम, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट तथा इंजीनियरिंग आद विभागो से रहती कैटेगरीज के ग्रेड पे डीसी ऑफिस को भेज दिए गए हैं इस लिए उन कैटेगरीज के भी डीसी रेट्स बड़ाए जाए। माननीय एडीसी ने आसुवाशन दिया के जिन कैटेगरीज के ग्रेड पे उपलब्ध हो गए है उन के डीसी रेट्स भी जल्द बड़ा दिए जाएंगे। कुछ प्रमुख कैटेगरीज जिन के डीसी रेट्स नही बड़ाए, उनमें पम्प हाउस ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, सुपरवाइजर, बुक बैंडर, लाइब्रेरी रेस्ट्रोर, हैवी ड्राइवर आद के इलावा अलग अलग विभागो की 121 के करीब कैटेगरीज हैं जिन के ग्रेड पे  कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स की कोशिशों के बाद डीसी ऑफिस को उपलब्ध करवाए गए हैं और उम्मीद है कि बहुत सी कैटेगरीज के डीसी रेट्स जल्द बड़ जाएंगे। डेलिगेशन में कोऑर्डिनेशन कमेटी के महा सचिव राकेश कुमार, यूनियन के चेयरमैन वरिंदर बिष्ट, प्रधान किशोरी लाल, वाइस प्रेसिडेंट यशपाल शर्मा, अवतार सिंह,धर्मवीर, ऑफिस सेक्रेटरी अजय कुमार तथा अमृत पाल शामल थे।

No comments: