श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान समिति, चण्डीगढ़ की योजना बैठक संपन्न
22 जनवरी के दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कमर
कसी
विनय कुमार
चण्डीगढ़
लॉ भवन सेक्टर 37 में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान समिति, चण्डीगढ़ की योजना बैठक हुई, जिसमें उपस्थित शहर भर
से हजारों रामभक्तों की मौजूदगी में आगामी 22 जनवरी को
अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के समय होने वाले स्थानीय
कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। संस्था के संयोजक प्रदीप शर्मा ने जानकारी दी
कि इस अवसर पर शहर भर के कई गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति रही, जिसमे प्रेम गोयल, प्रचारक ने मुख्य रूप से संबोधन
दिया। इस मौके पर भवाधास से अद्वैती जी, नामधारी समाज के
प्रमुख गुरबचन सिंह सुब्बा, अरुण मल्होत्रा, निरंकारी मिशन, विंग कमांडर महेंद्र सिंह विर्क,
प्रोफेसर जय नारायण, धानक समाज के प्रमुख,
यशपाल तिवारी, प्रधान, चण्डीगढ़
ब्राह्मण सभा, ओम प्रकाश, देवालय पूजा
परिषद, प्रमुख, स्वामी श्यामानंद जी
कृष्ण, प्रणामी आश्रम के प्रमुख, सतनीरानंद
स्वामी, दिव्य ज्योति संस्थान के प्रमुख, पूज्य मनीषा दीदी जी, बावरा आश्रम व योग विशेषज्ञ की
उपस्थिति प्रमुख रूप से रही। कार्यक्रम में शहर भर के मंदिरों की कमेटियों के
पदाधिकारी, शहर के धार्मिक सामाजिक संगठनों के प्रमुख,
एनजीओज़ के प्रमुख, संघ के सभी संगठनों के
प्रमुख, तथा आयोजन समिति की नगरों की टोलियों के साथ साथ
बड़ी संख्या में महिलाओं, सिख समाज के बंधुओं व संत समाज के
लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की रूपरेखा के मुताबिक 22 जनवरी
को प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न
ने 1:00 बजे के मध्य अपने सैक्टर, मोहल्ले,
ग्राम, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस
पड़ोस के सभी समाज के लोग एकत्रित होकर भजन-कीर्तन करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम
का स्वरूप मंदिर केंद्रित रहेगा। सभी मंदिरों में स्थित देवी-देवता का भजन कीर्तन
आरती पूजा तथा श्री राम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप किया जायेगा। इसके साथ सामूहिक हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, राम रक्षा स्तोत्र आदि का पाठ भी किया
जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन सूर्यास्त के बाद सभी नागरिक अपने घर पर दीपक जलाएं,
दीपमाला की जाएगी व इस ऐतिहासिक दिन को विश्व के करोड़ों घरों में
दीपावली की तरह मनाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment