Sunday 17 December 2023

NT24 News Link : शिल्पा चंदेल मिट्स ग्रुप की सबसे पुरानी सहकर्मी बनी....

फार्मा कम्पनी मिट्स का दुबई ,लंदन व कनाडा सहित देश भर में होगा विस्तार

शिल्पा चंदेल  मिट्स ग्रुप की सबसे पुरानी सहकर्मी बनी सीईओ, 5 नए डायरेक्टर का किया एलान 

विनय कुमार

चंडीगढ़

मिट्स ग्रुप भारत भर व विदेशों में करेगा विस्तार , फाउंडर डायरेक्टर ने बताया कि मिट्स ग्रुप को कनाडा, लन्दन व दुबई में मिला लाइसेंस । विस्तार के बदले हुए परिदृश्य में एम के भाटिया ने अपने सेलेब्रिटीज़ (सहकर्मियों ) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए मिट्स ग्रुप की नई सीईओ सहित 5 नए डायरेक्टर का ऐलान किया, उन्होंने कहा कि यह कदम मिट्स  ग्रुप का अपने सहकर्मियों में विश्वास ,भरोसा जताने के उदाहरण बनेगा, वहीं उन्होंने सभी के ऐसे ही अपनेपन से अपने कार्यस्थल में सौहार्दपूर्ण तरीके से कार्य करने का संदेश दिया। गौरतलब है कि जल्द ही एम के भाटिया युवाओं के लिए सीड फंडिंग का प्लेटफॉर्म ला रहे हैं , ताकि युवा अपने  स्टार्टअप आइडिया के लिये फंड जुटा पाएं, उनका मानना है कि भारत 70 करोड़ युवाओं का देश है और विश्वगुरु बनने का रोडमैप आनेवाले समय में यही युवा शक्ति तय करेगी, इसीलिए  युवाओं के सभी आइडिया को वह सम्मान सहित सफल स्टार्टअप में परिवर्तित करने के इच्छुक हैं। काबिले जिक्र है कि शिल्पा कंपनी के पहले चार सहकर्मियों में शामिल है वह 8 सालों से लगातार कंपनी में सेवाएं निभा रही हैं कुछ वर्ष पहले उन्हें डायरेक्टर बना दिया गया था वह अब उनकी क्षमताओं को रखते हुए कंपनी के फाउंडर डायरेक्टर एमके भाटिया ने उन्हें सीईओ की पदवी देकर सही मायने में वुमन एंपावरमेंट का संदेश दिया है उनका कहना है कि कंपनियों में परिवारवाद से हटकर सहकर्मियों वह भी खास कर महिलाओं को  मान्यता देना अपने आप में विलक्षण उपलब्धि है

No comments: