सिद्धार्थ से बुद्ध: एक जागृति’ दिल्ली पब्लिक स्कूल
में हुआ मंचन
विनय कुमार
चंडीगढ़
दिल्ली पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ ने अपने गौरवपूर्ण बीस वर्ष की सफलता
के उपलक्ष्य में आरंभ मेगा प्रोडक्शन, ‘सिद्धार्थ से बुद्ध:
एक जागृति’का मंचन करते हुए 12 दिसंबर को अपने दूसरे चरण में
प्रवेश किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रीमा दिवान के
द्वारा पुष्पित-पल्लवित और सत्य, अहिंसा, सहानुभूति जैसे महान जीवन मूल्यों से युक्त महात्मा बुद्ध की इस गौरव गाथा
में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए गीत-संगीत,
नृत्य और अभिनय के माध्यम से बुद्ध की जन्मोत्सव, शिक्षा-दिक्षा, यौवन, विवाह,
पुत्रोत्पत्ति से विरहावस्था तक की मार्मिक एवं हृदयग्राही यात्रा
को जीवंत कर दिया। समारोह के मुख्य अतिथि वी के शुंगलू
चेयरमैन, डीपीएस चंडीगढ़ और वाइस चेयरमैन डीपीएस सोसाइटी ने
आज के उत्सव की अध्यक्षता की। उन्होंने प्रिंसिपल रीमा
दिवान के कुशल नेतृत्व और पटकथा के विषय की प्रशंसा की और छात्रों को महात्मा
बुद्ध के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने की सीख दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति
के सम्मानित सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से उत्सव की
शोभा को बढ़ाया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्या ने
विद्यालय की आधुनिक शैक्षणिक पद्धतियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए जीवन
कौशल एवं मूल्य आधारित शिक्षा पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने
छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करना चाहिए क्योंकि
वर्तमान समय में दुनिया युद्ध और संघर्ष से टूट सी गई है। प्रधानाचार्या ने इसे
अपना सौभाग्य माना कि उन्होंने एक ऐसी पटकथा तैयार की जिससे न केवल छात्रों को
जीवन का अनुभव मिलेगा अपितु उनमें दया, करुणा, विश्वबंधुत्व जैसे मानव मूल्यों का भी विकास होगा और वे आगे चलकर अपने
समाज, राष्ट्र और विश्व को सही दिशा प्रदान कर सकेंगे।।
No comments:
Post a Comment