Tuesday, 19 December 2023

NT24 News Link : मनु भसीन पीएम विश्वकर्मा योजना के सुचारू....

मनु भसीन पीएम विश्वकर्मा योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु कमेटी के डोमेन एक्सपर्ट नियुक्त

विनय कुमार

चण्डीगढ़

वरिष्ठ भाजपा नेता मनु भसीन समेत तीन लोगों को चण्डीगढ़ में पीएम विश्वकर्मा योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटशन कमेटी के डोमेन एक्सपर्ट नियुक्त किये गए हैं। अन्य दो सदस्य नरेश पांचाल व सतिंदर सिंह सिद्धू हैं। इनकी नियुक्ति पीएम विश्वकर्मा डिवीज़न, विकास आयुक्त कार्यालय, एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा गठित नेशनल स्टीयरिंग कमेटी द्वारा की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी। अगर कोई अपना व्यापार शुरू करना चाहे, तो उसे सरकार की इस योजना के तहत 3 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी के सिर्फ 5 फीसदी की ब्याज दर पर मिलेगा। क्या है विश्वकर्मा योजना? विश्वकर्मा योजना के तहत सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल रखने वाले कारीगरों को कई फायदे दिए जाएंगे। सरकार ने इस योजना में 18 पारंपरिक कौशल वाले व्यवसायों को शामिल किया है। इससे देशभर में मौजूद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता मिलेगी। 

 

No comments: