Wednesday 13 December 2023

NT24 News Link : संपन्न हुआ डीपीएस मेगा प्रोडक्शन का तीसरा चरण ....

सिद्धार्थ के हृदय परिवर्तन के साथ संपन्न हुआ डीपीएस मेगा प्रोडक्शन का तीसरा चरण 

विनय कुमार

चंडीगढ़

गौरवपूर्ण  बीस वर्ष की सफलता के उपलक्ष्य में आरंभ मेगा प्रोडक्शन ‘सिद्धार्थ से बुद्ध : एक जागृति’ का मंचन करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ ने 13 दिसंबर को अपने तीसरे चरण में प्रवेश किया। इस उत्सव की पटकथा को विद्यालय की प्रधानाचार्या  रीमा दिवान ने महात्मा बुद्ध की  मूल कथा के एक एक रेशे को सावधानी पूर्वक पिरोते हुए स्वयं तैयार किया। दानवता से मानवता की ओर ले जाने वाले महान मिश्रा जीवन मूल्यों से युक्त महात्मा बुद्ध की इस गौरव गाथा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत, नृत्य एवं अभिनय कला का ऐसा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया कि सारा वातावरण बुद्धमय हो गया। सिद्धार्थ का हृदय परिवर्तन, संसार से विरक्ति तथा सत्य एवं शांति की खोज़ में अरण्याटन आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। इस अवसर पर अनिंदिता आईएएस, आयुक्त , नगर निगम चंडीगढ़ मुख्य अतिथि और  श्वेता, सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी, चंडीगढ़ विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं। इन दोनों ने स्कूल की उपलब्धियों, विषय की पटकथा  एवं छात्र-छात्राओं के अभिनय क्षमता की सराहना की। अपने संबोधन में प्रधानाचार्या ने सर्वप्रथम विद्यालय की आधुनिक शैक्षणिक पद्धतियों एवं उपलब्धियों से दर्शकों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि डीपीएस स्कूल वैश्विक शिक्षा के कल्पवृक्ष के रुप में विकसित हो रहा है जो भविष्य के शैक्षणिक उद्देश्यों को पूर्ण करने में सक्षम होगा। हमारे समाज में  मानव मूल्य कुछ धुंधले पड़ते जा रहे हैं अतः वर्तमान समय में महात्मा बुद्ध द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की अत्यंत आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकगण के निरंतर सहयोग की भी प्रशंसा की। यह समारोह जिसे व्यापक रूप से सराहा गया, 14 दिसंबर को अपने अंतिम चरण के साथ संपन्न होगा।

 

No comments: