मेयर चुनावों का स्थगन - बहानों का कच्चा चिट्ठा - पवन बंसल
चंडीगढ़
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व
केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव स्थगित होने के चलते एक बार फिर
भाजपा पर निशाना साधा है। पवन बंसल ने कहा कि चण्डीगढ़ में मेयर चुनाव दौरान भाजपा
द्वारा लोकतंत्र की हत्या में पुरानी तिकड़म लड़ाई गई, और ऐसी
बीमारी का बहाना बनाया गया जो किसी टेस्ट में ही नहीं आती, यदि
कोई भी गम्भीर कमर दर्द की शिकायत करता है तो डॉक्टर अमूमन बेड रेस्ट की हिदायत
देते हैं, एम आर आई करवा लिया जाता है और कुछ दर्द निवारक
दवाओं के कुछ दिन बाद मरीज़ को फिर से फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया जाता है।
इसी शातिराना शरारत से दोनों अफसरों को मेडिकल लीव पर भेज दिया गया
व जान बूझकर बंटी के पिता को डरा धमकाकर निगम में अफरा तफरी का माहौल बनाया गया,
तांकि लॉ एंड ऑर्डर का बहाना बनाकर कर मेयर के चुनाव को स्थगित किया
जा सके। लेकिन चंडीगढ़ की जनता ना गूंगी है ना बहरी है वह सब देख रही है और यह आने
वाले दिनों में बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगा ।
No comments:
Post a Comment