‘तीन-तीन डिग्रियाँ करके भी नहीं मिली नौकरी’, डिलीवरी ब्वॉयज़ ने पवन कुमार बंसल को सुनाई आप-बीती
विनय कुमार
चंडीगढ़
शहर के पूर्व सांसद व कांग्रेस के
वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने चंडीगढ़ शहर के डिलीवरी ब्वॉयज़ से मुलाकात की। ये नौजवान
पढ़े लिखे और डिग्री होल्डर हैं लेकिन ₹12000 की डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करने को मजबूर है। पवन कुमार बंसल ने मोदी के
राम राज्य के जुमले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियों का जुमला फेंकने वाली भाजपा सरकार इनकी सुध लेगी, या फिर ये नौजवान न्यूनतम वेतन पर ही काम करते रहेंगे। “काम कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता, लेकिन 3-3
डिग्रियाँ करने के बाद भी अगर नौकरी नहीं मिलती तो ये सरकार के लिए
बहुत ही शर्म की बात है। महँगाई के इस दौर में इतनी आमदन से गुज़ारा करना बहुत
मुश्किल है, ऊपर से कंपनियों द्वारा किया जाता शोषण इनके
मनोबल को भी गिराने का काम करता है। लेकिन अफसोस है कि इस सरकार ने 10 साल में रोज़गार की तरफ कोई ध्यान ही नहीं दिया। उन युवाओं में से कईयों
ने अपना दुखड़ा रोते हुए पवन बंसल को बताया कि वह डिग्री होल्डर तो हैं और रोजगार
कार्यालय में वर्षों से सरकारी नौकरी का इंतजार भी कर रहे हैं लेकिन लगता नहीं है
कि उन्हें कभी कोई नौकरी मिल पाएगी, इसीलिए मजबूरन रोजी-रोटी
के लिए वह 12000 की डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करने पर मजबूर
हैं
No comments:
Post a Comment