Tuesday 19 March 2024

NT24 News Link : नर्सरी से पुलिस को मिले 725 अफीम के पौधे...

डिस्ट्रिक क्राइम सेल की टीम ने पकड़ी चंडीगढ़ में अफीम की खेती

अफीम मामले में दो लोग हुए गिरफ्तार, नर्सरी से पुलिस को मिले 

725 अफीम के पौधे

पकड़ी गई अफीम का भार 20 किलो 570 ग्राम  

विनय कुमार 

चंडीगढ़ 

चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर किशनगढ़ चौक के साथ लगती एक नर्सरी में रेड की और उसे रेड के दौरान टीम को अफीम की खेती भारी मात्रा में मिली l जिसके बाद मौके पर डीएसपी दिलशेर चंदेल इंस्पेक्टर जास्मिन्द्र सिंह और एएसआई राहुल और उनकी टीम ने 725 अफीम के पौधे जपत किए जिनका वज़न लगभग 20 किलो 570 ग्राम बताया जा रहा है। डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने बताया कि DCC की टीम को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली जहाँ नर्सरी में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है। जिसके चलते नर्सरी के मालिक समीर कालिया और माली सिया राम के खिलाफ मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। नर्सरी के मालिक समीर कालिया की सेक्टर 26 में बीजों की भी दुकान है अभी उस दुकान को भी सर्च किया जा रहा है दोनों अपराधियों को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। दिलशेर सिंह चंदेल ने कांफ्रेंस में बताया कि इस तरह की अफीम की खेती चंडीगढ़ में पहली बार नहीं दूसरी बार पकड़ी गई है इससे पहले सेक्टर 39 गुरुद्वारा में भी भारी मात्रा में अफीम की खेती पकड़ी गई थी और अब आईटी पार्क पास लगती एक नर्सरी में इस तरह की अवैध रूप से खेती की जा रही थी इससे साफ जाहिर होता है कि चंडीगढ़ की हाईटेक पुलिस आसपास के क्षेत्र में कितनी हाईटेक है कानून के नियमों के अनुसार पंजाब में कहीं भी अफीम की खेती नहीं की जा सकती यदि अगर कोई खेती करता है तो उसके लिए सरकार द्वारा प्रमाण पत्र मिलता है।

No comments: