Wednesday, 20 March 2024

NT24 News Link : रामभक्तों के बलिदान से ही सैंकड़ों वर्षों बाद राम मंदिर का...

रामभक्तों के बलिदान से ही सैंकड़ों वर्षों बाद राम मंदिर का सपना साकार हो पाया : प्रदीप शर्मा  

विनय कुमार

चण्डीगढ़

धनास के स्माल फ्लैट्स में श्री खाटू श्याम बालाजी भगवान का जागरण सुरेश गुप्ता, रविन्द्र सैनी, सनी भीम, विवेक मित्तल द्वारा करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद, चण्डीगढ़ के मंत्री प्रदीप शर्मा व बजरंगदल, चंडीगढ़ के अध्यक्ष राकेश उप्पल उपस्थित रहे। जागरण में नतमस्तक होने बाद प्रदीप शर्मा ने कहा कि 500 वर्षों के बाद राम मंदिर के निर्माण में लाखों कारसेवकों के बलिदान और कड़े संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण संभव हो सका। जागरण में दिनेश यादव, राज राजपूत, राकेश गुप्ता, सोनू शाह और बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

No comments: