Thursday 21 March 2024

NT24 News Link : कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) विभाग में बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र है उत्तम मित्तल...

''कड़ी मेहनत का फल ज़रूर मिलता है, रिजल्ट के लिए आभारी महसूस कर रहा हूं'': उत्तम मित्तल (छात्र)

PEC के उत्तम मित्तल 873 के GATE स्कोर के साथ GATE 2024 में 29वीं रैंक हासिल की

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) विभाग में बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र है उत्तम मित्तल

अपने मेंटर्स के नक़्श-ऐ-कदम पर चलते हुए वह पीजीआई और 3बीआरडी (भारतीय वायु सेना) के साथ 2 प्रोजेक्ट्स पर कर रहा है विनय कुमार

विनय कुमार 

चंडीगढ़

प्रतिष्ठित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (मानित विश्वविद्यालय), चंडीगढ़ के बी.टेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र श्री उत्तम मित्तल ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 में AIR 29 (ऑल इंडिया रैंक - 29) हासिल किया है। उसकी असाधारण उपलब्धि को देख कर समूह PEC परिवार गर्व का अनुभव कर रहा है। उसने ये रैंक डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (DA) में 873 के GATE स्कोर के साथ प्राप्त की। PEC के डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) बलदेव सेतिया जी ने उसकी उपलब्धि के लिए उत्तम को व् पूरे CSE विभाग को बधाई दी है। इसके साथ ही, उन्होंने उत्तम को उसके उज्जवल भविष्य और उच्च शिक्षा के लिए भी शुभकामनाएं दीं। अपनी पढ़ाई के साथ-साथ उत्तम मित्तल इस समय में 2 प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है, जिनमें से एक डॉ. पद्मावती खंडनोर (फैकल्टी, सीएसई) की मेंटरशिप के तहत पीजीआई के कोलैबोरेशन से डीप लर्निंग पर आधारित एक रिसर्च प्रोजेक्ट है और दूसरा डॉ. पद्मावती खंडोर (फैकल्टी, सीएसई) और डॉ. मयंक गुप्ता (फैकल्टी, सीएसई) के मार्गदर्शन में 3बीआरडी, भारतीय वायु सेना द्वारा प्रायोजित प्रोजेक्ट है। । उसने JEE मेन्स 2020 में AIR 199 स्कोर हासिल किया था। वह इस सम्मान के लिए बहुत ही खुश और सभी के प्रति काफी आभारी महसूस कर रहा है। उसने PEC और उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने उस पर विश्वास किया। अंत में उसने कहा कि, ''कड़ी मेहनत का फल ज़रूर मिलता है, रिजल्ट के लिए आभारी महसूस कर रहा हूं।'' उस के गुरु, मेंटर्स, और समूह PEC परिवार उस पर बहुत गर्व महसूस कर रहा है। यह असाधारण उपलब्धि उत्तम के समर्पण, दृढ़ता और डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कॉन्सेप्ट पर मजबूत पकड़ को दर्शाती है।

No comments: