सामूहिक लंगर सेवा से अष्टमी का सेलिब्रेशन
विनय कुमार
चण्डीगढ़
सेक्टर-26 के
मिनिस्ट्री ऑफ बार एक्सचेंस लाउंज और ब्लैक टाइगर
सेक्योरिटी के सदस्यों ने अष्टमी का त्यौहार मनाया। इस मौके पर टीम के शेफ ने खास
हल्वा-पूरी, छोले आदि सात्विक जायकों को तैयार किया। पहले
पूजा अर्चना कर मां को भोग अर्पण किया। फिर सामूहिक लंगर सेवा से सेक्टर 26
ग्रेन मार्केट और आसपास से गुजर रहे श्रद्धालुओं को छबील व लंगर
प्रसाद बांटा।
No comments:
Post a Comment