Friday, 12 April 2024

NT24 News Link : नुक्कड़ नाटक प्रदूषण का किया मंचन....

छवि थिएटर ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक प्रदूषण का किया मंचन

विनय कुमार

चंडीगढ़

चंडीगढ़ सैक्टर 29 के पार्क में शाम 5 बजे नेहा द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक प्रदूषण का मंचन किया गया । नाटक में कॉमेडी के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि प्रदूषण का हमारे जीवन में कितना बुरा प्रभाव होता  है, जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है, नाटक में दर्शाया गया कि किस प्रकार हम जाने अनजाने में अपने चारों ओर प्रदूषण का वातावरण फैला लेते हैं, और कई प्रकार की बीमारियों से घिर जा रहे हैं, कलाकारों ने संवादों एवं नृत्य के द्वारा और बेहतरीन कलाकारी से वातावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया , पेड़ पौधे काटने के बजाय उन्हें अधिक मात्रा में अपने आसपास लगाने का तथा स्वच्छ वातावरण बनाने पर जोर दिया, और दर्शकों ने इस नाटक का भरपूर आनंद लिया। नाटक में ग्रुप डायरेक्टर धन सिंह राणा, अवदेश कुमार, दिक्षा हरिराम, इनिका संधू,  ऋषि कुमार, अवनीश, अमरेश और सतीश कुमार सहित कई कलाकारों ने भाग लिया ।

No comments: