Saturday, 25 October 2025

NT24 News: टीडा के शटलर्स ने जीते मोहाली बैडमिंटन में 13 मैडल

 टीडा के शटलर्स ने जीते मोहाली बैडमिंटन में 13 मैडल

चंडीगढ़,राखी: टीआईडीए स्पोर्ट्स अकादमी के नन्हे शटलरों ने मोहाली जिला सब-जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 पदक, 4 स्वर्ण और 9 रजत, जीतकर त्रिसिटी का मान बढ़ाया। यह प्रतियोगिता मोहाली जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा सेक्टर-78 स्थित मल्टी-पर्पज़ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में आयोजित की गई थी। दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिलेभर के स्कूलों और अकादमियों से खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। टीआईडीए के खिलाड़ियों ने अपनी ऊर्जा, अनुशासन और तकनीकी दक्षता से सबका ध्यान खींचा, जिससे अकादमी ने क्षेत्र में उभरते हुए प्रशिक्षण केंद्र के रूप में अपनी पहचान और मजबूत की। अकादमी के विजेताओं में शामिल रहे: रुद्रांश (बॉयज़ सिंगल्स अंडर-11 में स्वर्ण), रुद्रांश और कृदय (बॉयज़ डबल्स अंडर-11 में रजत), आरव और स्वरांश (बॉयज़ डबल्स अंडर-13 में स्वर्ण), वीराज और स्वरांश (बॉयज़ डबल्स अंडर-17 में रजत), जबकि प्रत्यंम और प्रभसीस (बॉयज़ डबल्स अंडर-17 में स्वर्ण) तथा सुजल और मंकीरत (बॉयज़ डबल्स अंडर-17 में रजत) रहे। पवनीत और मेहक ने गर्ल्स डबल्स अंडर-17 में रजत जीता, वहीं प्रत्यंम और रावी ने मिक्स्ड डबल्स अंडर-17 में रजत पदक हासिल किया। कुल मिलाकर टीडा ने 4 स्वर्ण और 9 रजत पदक जीतकर अपने खिलाड़ियों और कोचिंग टीम दोनों के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि दर्ज की। अभिभावकों ने भी इस पर गर्व जताया और आभार जताया। कोच दक्ष ने भी सभी शटलर्स के प्रदर्शन को सराहते हुए कहा कि हम बच्चों को केवल एक टूर्नामेंट के लिए नहीं, बल्कि खेल में जीवनभर आगे बढ़ने के लिए तैयार करते हैं। हर रैली अनुशासन सिखाती है, हर हार धैर्य सिखाती है, और हर जीत विनम्रता सिखाती है, यह बेहद जरूरी है। दक्ष के नेतृत्व में अकादमी का बैडमिंटन विभाग अब एक सुव्यवस्थित, पाठ्यक्रम-आधारित प्रणाली में विकसित हो चुका है, जिसमें तकनीकी प्रशिक्षण, शारीरिक फिटनेस, मानसिक मजबूती और पोषण पर समान ध्यान दिया जाता हैl ताकि हर खिलाड़ी का समग्र विकास हो सके। भविष्य के सितारों की झलक मोहाली कोर्ट्स पर गूंजती तालियों के बीच यह संदेश साफ था। ये युवा खिलाड़ी न केवल आज के विजेता हैं बल्कि कल के सितारे भी हैं। समर्पित कोचों और अभिभावकों के सहयोग से टीआईडीए स्पोर्ट्स अकादमी भारतीय बैडमिंटन के अगले सितारों की राह रोशन कर रही है।

No comments: