Saturday, 25 October 2025

NT24 News: चण्डीगढ़ कैट ने की कार्यकारिणी घोषित, हरीश गर्ग पुनः बने अध्यक्ष

 चण्डीगढ़ कैट ने की कार्यकारिणी घोषितहरीश गर्ग पुनः बने अध्यक्ष

चंडीगढ़, राखी : कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), चण्डीगढ़ चैप्टर की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर कर के नई कार्यकारिणी का गठन दिल्ली से कैट के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव एवं चण्डीगढ़ के प्रभारी सुमित अग्रवाल की देखरेख में हुआ। नई कार्यकारिणी में कैट ने फ़िर से हरीश गर्ग में विश्वास जताते हुए उन्हें पुनः अध्यक्ष बनाया गया और प्रेम कौशिक को सलाहकार नियुक्त किया गया। भीम सेन को महासचिव तथा पवन गर्ग, राजकुमार सिंगला, श्रीराम जायसवाल, हरिशंकर मिश्रा, रमेश दुग्गल व नरेश कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया जबकि नीरज गोयल, उमेश गुप्ता, कैलाश गर्ग, बजरंग अग्रवाल व अशोक को सचिव नियुक्त किया गया। इनके अलावा मनमोहन गोयल एवं मुकेश गर्ग को संयुक्त सचिव, अजय सिंगला को संगठन सचिव तथा रमेश सिंगला को कोषाध्यक्ष  का कार्यभार सौंपा गया। इसी के साथ सोशल मीडिया इंचार्ज की जिम्मेदारी अनिल सिंघल एवं लीगल एडवाइजर की जिम्मेदारी पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट के एडवोकेट जहान सिंह को दी गई। इस अवसर पर चण्डीगढ़ टीम कैट द्वारा सुमित अग्रवाल से स्थानीय व्यापारियों के लम्बित मामलों पर भी चर्चा हुई जिसपर सुमित अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि वे दिल्ली में राष्ट्रीय महामंत्री कैट एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल से बात चर्चा करंगे तथा सम्बंधित मंत्री से मिल कर सभी मुद्दों का एक समय सीमा में हल करवाया जाएगा।

 

No comments: