Friday, 24 October 2025

NT24 News : परिवार मिलन, सत्संग, कीर्तन, शिक्षा इत्यादि के माध्यमों से देश प्रदेश की समस्याओं के बारे आमजन को किया जागरूक

 शहर के अनेक संतों  एवं धार्मिक हस्तियों ने एक मंच पर एकत्र होकर लव जिहाद, धर्मांतरण एवं गौ-हत्या आदि विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक समस्याओं के बारे में चर्चा की

चण्डीगढ़, राखी: देश में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों के बारे शहर के सभी संतो से विचार-विमर्श करने के लिए दिव्य संत मिलन कार्यक्रम प्रणामी आश्रम, मलोया में कृष्ण प्रणामी समाज के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट तथा चण्डीगढ़ प्रणामी समाज प्रमुख स्वामी 108 श्री श्यामानंद जी महाराज के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में लव जिहाद, धर्मांतरण एवं गौ-हत्या आदि विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक समस्याओं के बारे में चर्चा हुई तथा इनके समय अनुसार निवारण पर भी विचार हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में गुरु बच्चन सिंह जी, राष्ट्रीय संत बाबा हरजीत सिंह जी, नामधारी गुरवचन सिंह जी, सन्त छोटू नाथ जी, यशपाल तिवारी, कौशल शर्मा, संत नवीन सरहदी, महामंडलेश्वर मीनाक्षी, साध्वी शिप्रा कौशल, योगी छोटू नाथ सहित विद्वानों ने अपने अपने विचार रखे व सभी को सनातन संस्कृति के माध्यम से संयुक्त रूप से मिलजुल कर परिवार मिलन, सत्संग, कीर्तन, शिक्षा इत्यादि के माध्यम से उपरोक्त समस्याओं बारेआमजन को जागरूक करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में पंडित सोमदेव कात्यायन, पंडित दिनेश दत्त, सुरेंद्रा देवी, गुग्गा माड़ी, सेक्टर 36, सुभाष शास्त्री, पंडित कैलाश शास्त्री, योगी सुखदेव नाथ के साथ-साथ प्रदीप शर्मा, अमृत सागर, विजय जिंदल, डॉ गरीश सचदेवा, प्रमोद कुमार, नरेश कुमार, अंकुश गुप्ता, रवि शंकर, रोहित राव, आरएस नेगी, अनूप सरीन, गिरिवर शर्मा व चंचल आदि भी मौजूद रहे।

No comments: