Monday, 24 November 2025

NT24 News : दिल्ली ट्रेड फेयर में चंडीगढ़ के सुरिंदर वर्मा “चैंपियन ऑफ इन्वेस्टर एजुकेशन एंड अवेयरनेस–2025” सम्मान से गए नवाज़े

 दिल्ली ट्रेड फेयर में चंडीगढ़ के सुरिंदर वर्मा “चैंपियन ऑफ इन्वेस्टर एजुकेशन एंड अवेयरनेस–2025” सम्मान से गए नवाज़े 

चंडीगढ़: शहर के   सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरिंदर वर्मा को निवेशक जागरूकता और वित्तीय शिक्षा में लंबे समय से किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान “चैंपियन ऑफ इन्वेस्टर एजुकेशन एंड अवेयरनेस–2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (एम्फी)द्वारा प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर  2025 के दौरान  सेबी द्वारा  “भारत का शेयर बाज़ार” पैवेलियन में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें  सेबी, मुंबई के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अमित प्रधान द्वारा प्रदान किया गया। सेबी और एम्फी ने सुरिंदर वर्मा के वर्षों से निवेशक जागरूकता, वित्तीय साक्षरता और निवेशकों को सशक्त बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान पूरे  भारत में महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ता है। यह उपलब्धि न केवल पूरे देश के निवेशकों के लिए प्रेरणादायक है बल्कि चंडीगढ़ के लिए भी गौरव का विषय है कि उसके प्रतिनिधि को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान मिला। कार्यक्रम में विभिन्न नियामक संस्थाओं के प्रतिनिधि, उद्योग विशेषज्ञ और निवेशक-शिक्षा से जुड़े सदस्य मौजूद थे। समारोह के दौरान वक्ताओं ने वर्मा के प्रयासों को सराहा, जिनमें निवेश सुरक्षा को मजबूत करना, वित्तीय साक्षरता को सरल भाषा में आम लोगों तक पहुंचाना और कई राज्यों में जमीनी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना शामिल है। सम्मान प्राप्त करते हुए वर्मा ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए प्रेरणा है और वे भविष्य में भी निवेशक शिक्षा के विस्तार और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में अपना काम और मजबूती से जारी रखेंगे।

No comments: