Tuesday, 23 December 2025

NT24 News Link: लॉयन्स क्लब, चण्डीगढ़ रेडियंस को इंटरनेशनल........

 लॉयन्स क्लब, चण्डीगढ़ रेडियंस को इंटरनेशनल लाइंस क्लब्स चार्टर सम्मान प्राप्त हुआ

चण्डीगढ़, विनय कुमार : जीवन और समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं। जीवन जहां समय के उपयोग का महत्व सिखाता है, वहीं समय जीवन की अहमियत समझाता है। इसी प्रेरणादायक संदेश के साथ लॉयन्स क्लब, चण्डीगढ़ रेडियंस को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लॉयन्स क्लब्स का चार्टर प्रदान किया गया। यह सम्मान पी. एमजेएफ लॉयन अमृतपाल सिंह जांडू, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 321-एफ द्वारा उनके आधिकारिक दौरे के दौरान प्रदान किया गया। इस अवसर पर पी.एमजेएफ लॉयन जतिंदरपाल सिंह (डीसीएस), एमजेएफ लॉयन संजीव सूद (डीसी एडमिन) और एमजेएफ लॉयन सोनिया अरोड़ा (रीजन चेयरपर्सन) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। लॉयन्स क्लब, चंडीगढ़ रेडियंस ने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के साथ जिला 321-एफ में प्रथम तथा एमडी 321 में पांचवां स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लॉयन अमृतपाल सिंह जांडू ने क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट एमजेएफ लॉयन एडवोकेट करण एस. गिल, चार्टर सेक्रेटरी लॉयन सीए धीरज कुमार और चार्टर ट्रेजरर लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता को इंटरनेशनल पिन्स से सम्मानित किया। उन्होंने क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इसके साथ ही क्लब के अन्य सदस्यों को भी जिला पिन्स और इंटरनेशनल लॉयन्स क्लब्स मेंबरशिप सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में क्लब की ओर से पी.एमजेएफ लॉयन अमृतपाल सिंह जांडू को अवार्ड ऑफ ऑनरसे सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की बेहतरीन व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसे अत्यंत सफल आयोजन बताया। कार्यक्रम का समापन उत्साह, सम्मान और सामाजिक सेवा के संकल्प के साथ हुआ।

No comments: