Tuesday, 23 December 2025

NT24 News Link: अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा के शहीदी दिवस पर गर्म दूध का लंगर लगाया

 धन मोती जिन पुण्य कमाया, गुरु लालां ताई दूध पिलाया... 

अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा के शहीदी दिवस पर गर्म दूध का लंगर लगाया 

चण्डीगढ़ : अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा के शहीदी दिवस पर चण्डीगढ़ कश्यप राजपूत सभा की ओर से सेक्टर 37 सी में कश्यप समाज की ओर से गर्म दूध का लंगर लगाया गया। सुबह सबसे पहले महृषि कश्यप व बाबा मोती राम मेहरा की हुजूरी में अरदास करके गर्म दूध के लंगर की शुरूआत हुई व आने.जाने वाले राहगीरों को गर्म दूध के साथ बिस्कुट और रस का प्रसाद दिया गया। इस अवसर पर संस्था के चैयरमैन स. कुलवंत सिह, भूतपूर्व चैयरमैन एन आर मेहरा, सदस्य तरलोक कुमार, स. जीत सिह गाडा, स. भूपिंदर सिह, बिनोद कुमार बिट्टू, कृष्ण कुमार, एल डी कश्यप, प्रवीन, राजिंदर कुमार, स. नरिन्दर सिह, मंजीत सिह, अशोक कुमार, स. गुरदीप सिह,  विजय कुमार, एसके बिट्टा, हीरा लाल व पिशोरी लाल आदि मौजूद थे।

No comments: