Monday, 24 January 2022

NT24NEWS LINK: राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा नेताजी को उनकी 125वीं जयंती पर.....

 राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा नेताजी को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित

 पराक्रम दिवस के अवसर पर पंजाब के राज्यपाल और यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

पंजाब राज भवन में आयोजित एक शांत और गरिमापूर्ण समारोह मेंश्री पुरोहित और राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नेताजी को उनकी 125वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।


एनटी24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

राज भवनचंडीगढ़ 

राज्यपाल ने प्रेरणा के प्रतीक बहादुर नेता के सम्मान में नतमस्तक होकर उन्हें श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी ने वीरतादृढ़ संकल्प और बलिदान का परिचय देते हुए हमारी मातृभूमि को ब्रिटिश शासन की बेड़ियों से मुक्त कराने में एक अनमोल भूमिका निभाई। नेताजी के नारे ‘जय हिंद’ तथा ‘तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ ने आजादी के संघर्ष के दौरान सभी भारतीयों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाई और राष्ट्रवाद का जोश भर दिया। पुरोहित ने कहा कि भारत की आज़ादी के संघर्ष में नेताजी के अपार योगदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगाश्री पुरोहित ने अपने ‘पंजाब राजभवन के परिवार’ को ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे पंजाब राजभवन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी ढंग से कार्य करेंउन्होंने कहा कि नेता जी हम भारतीयों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे और साथ ही कहा कि स्वतंत्रता की भावनाजिसका नेताजी ने सदैव पूरज़ोर समर्थन कियाको मजबूत करने के लिए सभी प्रतिबद्ध रहें।

 


NT24 NEWS LINK: हम मोहाली के बुनियादी विकास ढांचे को ....

 हम मोहाली के बुनियादी विकास ढांचे को और

 अधिक उच्च स्तरीय बनाने के लिए

 प्रतिबद्ध : बलबीरसिद्धू

एन टी24 न्यूज़

पूजा गुप्ता

मोहाली

रविवार को यहां अपने चुनावप्रचार के दौरान मोहालीसे कांग्रेस के प्रत्याशी बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि वह मोहाली के बुनियादी विकास ढांचे और अधिक उच्च स्तरीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है । हमने विकास के हर फ्रंट पर शहर को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की है। पिछले वर्षों में हमारा प्रयास रहा है कि मोहाली के हरक्षेत्र में योजना बद्ध विकास किया जाए। इसी उद्देश्य के तहत हमने मोहाली में सरकारी मेडिकल सुविधाओं में बड़े बदलाव लाने का भरसक प्रयास किया है। उन्होंने आगे कहा कि भले ही मोहाली में निजी अस्पतालों के रूप में उच्च स्तरीय निजी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैंहमने पिछले कुछ वर्षों में सरकारी मेडिकल सुविधाओं में सुधार करके निजी मेडिकल सुविधाओं के बराबर सुविधा प्रदान करने की कोशिश की है। शहर के पॉश इलाके को कवर करने के लिए जहां अधिकांश वरिष्ठ नागरिक रहते हैंहमने 3 बी 1 में एक सिविलडिस्पेंसरी को कम्युनिटी हेल्थसेंटर में अपग्रेड किया है। 30 बेड के इस सेंटर को आधुनिक तकनीक सेबनाया गया है।सेंटर में एक आधुनिक ओटी है जो पंजाब में सुल्तानपुर लोधी के बाद में दूसरा ऐसा आधुनिक ओटी हे, उन्होंने बताया। सेक्टर 66 में 100 करोड़ की लागत 350 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल  भी बन रहा है। इस जिला अस्पताल में 350 बिस्तरों में से 50 बिस्तर निजी कमरों के लिए होंगे। इस अस्पताल में 50 बेड का मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल भी होगा। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल भी आधुनिक तकनीक से बनाया जाएगाजिला अस्पताल जिले की सभी मेडिकल आवश्यकताओं को पूरा करेगा। सिद्धू ने बताया कि केंद्रीय स्थान पर होने के कारण से जिला अस्पताल डेराबस्सी, बनूड़ और खरड़ की मेडिकल सुविधाओं को भी पूरा करेगा । उन्होंने कहा कि हम शहर के बाकी हिस्सों में भी और सरकारी मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता का विस्तार करेंगे।

 


Sunday, 23 January 2022

NT24 NEWS LINK: 3 अकाली परिवार हुए कांग्रेस में शामिल....

3 अकाली परिवार कांग्रेस में शामिल

NT 24 NEWS LINK : आप' ने भडक़ाऊ बयान के लिए नवजोत सिद्धू के सलाहकार......

 

'आपने भडक़ाऊ बयान के लिए नवजोत सिद्धू के सलाहकार व पूर्व डीजीपी मुस्तफा पर दर्ज कराई एफआईआ

आप नेता ने चुनाव आयोग से भी की मुस्तफा पर सख्त कार्रवाई करने की मांग

'आपकार्यकर्ताओं ने समाज का माहौल बिगाडऩे वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित की है:राघव चड्ढा

-पंजाब की अमन शांति और भाईचारा  खराब करने वाली ताकतों के मंसूबे को कभी सफल नहीं होने देगी आम आदमी पार्टी : राघव चड्ढा 

एनटी24 न्यूज़

चंडीगढ़

पूजा गुप्ता

आम आदमी पार्टी(आप) के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा के भडक़ाऊ बयान(झाड़ू वालों को घर में घुस कर मारूंगा) पर मलेरकोटला के "आप" उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर कहा कि उन्होने पंजाब का माहौल बिगाडऩे की कोशिश की और लोगों को धर्म पर बांटने की साजिश रची। इसलिए हमारे उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं ने पंजाब में शांति भाईचारा कायम करने के लिए मुस्तफा पर एफआईआर दर्ज कराई है।

चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस के पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मुस्तफा सिर्फ सिद्धू के ही नहीं,वह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के भी बेहद करीबी हैं। उन्होंने कहा कि मुस्तफा चाहे जितने भी बड़े हों,कानून से ऊपर नहीं हो सकते। इसका मतलब यह नहीं कि उनके खिलाफ गलत काम के लिए मुकदमा दर्ज नहीं हो सकता। कोई भी व्यक्ति अगर पंजाब का माहौल बिगाडऩे की कोशिश करेगाउसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और आम आदमी पार्टी ने यह सुनिश्चित किया है।

चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राय में कानून का राज सुनिश्चित करने के लिए मुस्तफा के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए और चुनाव आयोग से भी उनके भडक़ाऊ बयान की शिकायत की। आज हमारे मलेरकोटला के उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं ने पूर्व डीजीपी मुस्तफा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इस एफआईआर में मुस्तफा के खिलाफ कई आईपीसी की धाराएं लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि "आप"  यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी व्यक्ति जो पंजाब का माहौल बिगाडऩा चाहता है। समाज की शांति भंग करना चाहता है,उसका मंसूबा कभी सफल न हो सके।

चड्ढा ने कहा कि पंजाब एक धर्मनिरपेक्ष और अमन शांति पसंद वाला राय है।राय का माहौल खराब करने की जो भी ताकते कोशिश करेगी,आम आदमी पार्टी उन सभी के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद जमीर-उल रहमान को एफआईआर दर्ज करने के लिए बधाई दी। चड्ढा ने चुनाव आयोग से मुस्तफा के भडक़ाऊ बयान पर संज्ञान लेने की अपील की और चुनाव के समय माहौल खराब करने की कोशिश के लिए मुस्तफा पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

 

 


NT24 News link : कांग्रेस और बीजेपी, एक दूसरे की ही 'बी' पार्टी....

कांग्रेस और बीजेपीएक दूसरे की ही 'बीपार्टी: सतिंदर जैन

कहा, 'आपकी सरकार आने पर पंजाब में इंडस्ट्री और स्वास्थ्य सेवाओं में किया जायेगा सुधार

कहा, 'आपआम आदमी को आम आदमी बनकर काम करने की लिए लाती है आगे

लुधियाना सीट से 'आपप्रत्याशी के.एन.एस कंग को लोग भारी बहुमत से विजयी बनाने को बेकरार: सतिंदर

Saturday, 15 January 2022

NT24 News : नसीब जाखड़ प्रदेश अध्यक्ष चंडीगढ़ इंटक ....

नसीब जाखड़ प्रदेश अध्यक्ष चंडीगढ़ इंटक के पैतृक गांव पहुंचे राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत!

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

 नरवाना/ चंड़ीगढ़

आज राष्ट्रीय किसान नेता श्री राकेश टिकैत नरवाना के फुलियाँ  खुर्द गांव में चंडीगढ़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नसीब जाखड़ के घर पहुंचकर उनके दादा श्री रणजीत जाखड़ जी से आशीर्वाद लिया और कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद हमारे को और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। किसान आंदोलन के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई जब तक किसान खुशहाल नहीं हो जाता ।जब तक फसलों का समर्थन मूल्य नहीं मिल जाता। जब तक किसान को उसका हक नहीं मिल जाता जब तक सरकार से जंग जारी रहेगी ।राकेश टिकैत ने कहा कि  किसानों का संघर्ष और बलिदान खाली नही जाएगा। सातसौ से ज्यादा किसानों के हत्यारी सरकार को अब पाँच राज्यों के चुनाव में किसान आईना दिखाने का काम करेगा। राकेश टिकैत ने हरियाणा ,पंजाब ,उतरप्रदेश समेत सभी राज्यों के किसानों को संगठित रहने की अपिल की इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और किसान नेता के विचार सुने।

NT24 News : थायरॉयड को पूरी तरह से बेअसर करने के लिए...

थायरॉयड को पूरी तरह से बेअसर करने के लिए इसकी जल्द पहचान की जरूरत: डॉ. के पी सिंह

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार 

मोहाली

थायरॉयड ग्लैंड (ग्रंथि), एक तितली के आकार की ग्रंथि है जो कि मेटाबोलिज्म का प्राथमिक नियामक है और शरीर के कई कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हार्मोन के उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालांकि, इससे संबंधित बीमारी, इसकी पहचान और उपचार निदान के बारे में आम लोगों में जागरूकता का स्तर काफी कम है। थायरॉयड और इससे संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल जनवरी महीने को थायरॉयड जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है।

डॉ. केपी सिंह, डायरेक्टर, एंडोक्रिनोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली ने थायरॉयड की समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थायरॉयड ग्लैंड, ठीक  गले के आसपास के क्षेत्र में नीचे बनी होती है और ये अपने ‘विंग्स यानि पंखों’ को आपके श्वासनली के दोनों ओर फैला देती है। थायरॉइड ग्लैंड कार्बोहाइड्रेट, फैट्स और प्रोटीन के पाचन  को बढ़ाती है और शरीर के वजन को कम करती है। यह हृदय गति और रक्तचाप को भी बढ़ाता है। थायरॉयड ग्लैंड के रोग हाइपरथायरॉयडिज्म, हाइपोथायरॉयडिज्म, गोइटर, क्रेटिनिज्म, मायक्सेडेमा, थायरॉयड कैंसर और शायद ही कभी थायरॉयड स्टोर्म के रूप में प्रकट होते हैं। उन्होंने बताया कि थायरॉयड की समस्या पोषक तत्वों की कमी के कारण होने वाले कुपोषण के कारण होती है। इसके साथ ही  कैफीन, चीनी, या अन्य स्टिमुलेंट्स पदार्थों का अत्यधिक सेवन; और ऐसे पदार्थ जो थायरॉयड के समुचित कार्य को बाधित करते हैं, जैसे कि शराब आदि।

डॉ सिंह ने बताया कि  पुरुषों की तुलना में महिलाओं में थायरॉयड की स्थिति विकसित होने की संभावना 6 से 8 गुना अधिक होती है। 50 वर्ष से अधिक आयु वालों को भी स्वास्थ्य की स्थिति विकसित होने का अधिक खतरा होता है। उन्होंने बताया कि थायरॉयड रोग का एक व्यक्तिगत इतिहास रोग के विकास के लिए वर्तमान जोखिम को बढ़ाता है। उदाहरण के लिए, यदि गर्भावस्था के बाद किसी महिला को प्रसवोत्तर थायरॉयडिटिस होता है जो अपने आप ठीक हो जाता है, तो उसे गर्भावस्था के बाद या बाद में जीवन में फिर से थायरॉयड की समस्या होने का खतरा बढ़ सकता है उन्होने बताया कि थायरॉयड की समस्या का शीघ्र निदान स्वास्थ्य की स्थिति के बेहतर प्रबंधन में मदद करता है। स्वस्थ खानपान, हार्मोन संतुलन के लिए एंडोक्राइन ग्रंथियों की जांच कराना, सभी प्रकार के रेडिएशन के अत्यधिक संपर्क से बचना, डिस्टिल्ड पानी से परहेज करें, भोजन में खनिजों के कीलेटेड रूपों का प्रयोग करें क्योंकि ये शरीर द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाते हैं और थायरॉयड की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

Wednesday, 12 January 2022

NT24 News Link : रितु छाबड़ा ने सेक्टर 22 में किया वैक्सीनेशन कैम्प का उद्घाटन.

आप पार्षद दमनप्रीत ने सेक्टर 22 में आयोजित किया वैक्सीनेशन कैम्प

वैक्सीनेशन कैम्प का उद्घाटन रितु छाबड़ा ने किया

Saturday, 8 January 2022

Nt24 News Link : पंजाब के 117 विधान सभा हलकों के चुनाव के लिए .....

पंजाब के 117 विधान सभा हलकों के चुनाव के लिए शड्यूल जारी, आदर्श चुनाव आचार संहित लागू

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पंजाब के 117 विधान सभा हलकों के आम मतदान के लिए शड्यूल जारी कर दिया है। चुनाव शड्यूल जारी होने के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहित लागू हो गयी है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. एस करुणा राजू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से तरफ से आज ऐलाने गए 7 चरणों के निर्वाचन प्रोग्राम अनुसार पंजाब राज्य में दूसरे चरण के दौरान एक दौर में होने वाले पंजाब राज्य मतदान की समय सारणी के मुताबिक पंजाब के समूह 117 विधान सभा हलकों के लिए वोटें 14 फरवरी, 2022 को पड़ेंगी। निर्वाचन समय सारणी जारी करते हुये उन्होंने बताया कि इन मतदान के लिए नोटिफिकेशन 21 जनवरी 2022 को जारी होगा और नामांकन पत्र दाखि़ल करने की आखि़री तारीख़ 28 जनवरी 2022 होगी। 29 जनवरी 2022 को नामांकनों की पड़ताल की जायेगी और नामांकन पत्र वापस लेने की आखि़री तारीख़ 31 जनवरी 2022 है। उन्होंने बताया कि वोटें 14 फरवरी 2022 को पड़ेंगी और वोटों की गिनती 10 मार्च 2022 को होगी। उन्होंने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से आम मतदान के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गयी है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 2करोड़ 12 लाख 75 हज़ार 66 वोटर हैं। उन्होंने आगे बताया कि राज्य में कुल 14 हज़ार 751 स्थानों पर 24689 पोलिंग स्टेशन बनाऐ गए हैं। उन्होंने कहा कि इस पंजाब राज्य में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड नियमों की पालना यथावत लागू की जायेगी और किसी भी किस्म की ढील बर्दाश्त नहीं की जायेगी। डा. राजू ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के हुक्मों अनुसार 15 जनवरी 2022 तक किसी भी उम्मीदवार, राजनैतिक पार्टियों और मतदान से सम्बन्धित किसी भी तरह निर्वाचन रैली, रोड शो, पद यात्रा, साइकिल /व्हीकल्ज यात्रा, निकालने और नुक्कड़ मीटिंग और सभा करने की इजाज़त नहीं है। उन्होंने बताया कि आयोग की तरफ से रात 8बजे से सुबह 8 बजे तक किसी भी किस्म के चुनाव प्रचार करने पर अगले हुक्मों तक पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक पंजाब राज्य को 75 कंपनी केंद्रीय हथियारबंद सुरक्षा दस्तों की भेजी गई 50 कंपनियाँ 10 जनवरी 2022 को राज्य में पहुँच जाएंगी। उन्होंने बताया कि राज्य की सभी 117 विधान सभा सीटों में वोटों डालने का काम ई.वी.एम और वी.वी.पैट की मदद से किया जायेगा। इसके इलावा चुनावों को पारदर्शी ढंग से पूरा करने के लिए सुविधा एप, सी.विज़ल, पी.डब्ल्यू.डी नामी एप और वोटर हेल्प लाईन एप लांच किया गया है। सी विज़ल एप के द्वारा रजिस्टर की गई शिकायत को 100 मिनट में हल किया जायेगा। इसी तरह सुविधा एप के द्वारा उम्मीदवार हर तरह की मंजूरी जैसे कि रैली आदि के लिए भी जल्द हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में भय मुक्त और शान्ति पहले मतदान करवाने के लिए सरवाईलैंस टीमें, फ्लाइंग स्कवेड, आदि जैसे कई टीमें काम करेंगी और बड़ी संख्या में सुरक्षा दस्ते भी तैनात किये जाएंगे। डा. राजू द्वारा चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत राज्य के समूह विभागों के मुखियों को ज़रुरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके इलावा डिप्टी कमिश्नरज़, सीनियर सुपरीडैंट ऑफ पुलिस/कमिश्नर ऑफ पुलिस के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता को लागू करने हेतु वीडियो कान्फ़्रेंस की गई और उनको ज़रुरी निर्देश जारी किये गए और चुनाव तैयारियों का जायजा लिया गया।


NT24 News Link : लव कुश सेवादल संस्था ने चंडीगढ़ एवं पंजाब में....

लव कुश सेवादल संस्था ने चंडीगढ़ एवं पंजाब में करवाया ड्राइंग कंपटीशन

NT24 News Link : इमीग्रेशन उद्योग से जुड़े ढाई लाख परिवारों....

इमीग्रेशन उद्योग से जुड़े ढाई लाख परिवारों के रोजगार पर संकट

NT24 News Link : फिलिप्स कर्मियों ने दिया प्रशासन के खिलाफ धरना....

फिलिप्स कर्मियों ने दिया प्रशासन के खिलाफ धरना