Tuesday, 3 March 2020

NT24 News : सामाजिक बदलाव लाने,युवाओं के उज्जवल भविष्य उत्थान........

सामाजिक बदलाव लाने,युवाओं के उज्जवल भविष्य उत्थान, 
जागरूक अभियान की दिशा मे कार्यरत हैं संस्थापक पं,जयशंकर जोशी, देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
 युवाओं के प्रेरणास्रोत विचारों से  कुछ लोग अब जीवन में...सामाजिक बदलाव लाने की प्रक्रिया युवाओं में दिख रहा है उज्ज्वल भविष्य  उमंग नए विचारों को कुछ लोग अब जीवन में आत्मसात करते एकजुट होकर सामाजिक बदलाव लाने का प्रयास समाज व देश हित के लिए कारगर साबित होगा समाज का हर वर्ग का व्यक्ति व युवा अपने अधिकारों व कर्तव्यों से बखूबी वाकिफ हैं और समाज की दशा व दिशा में बदलाव लाने क्रांति का आगाज करने मे पं,जयशंकर जोशी ने बताया,  समाज व देश के उत्थान में अपनी योग्यता महत्वाकांक्षी को समझते हुए सामाजिक बदलाव की परिकल्पना लिए नीत नए काम को गति प्रदान करने में जुटे हैं नई पीढी की युवा को  किसी संगठन में जुड़कर या फिर खुद के समिति व मंडल के माध्यम से कई तरह के सामाजिक दायित्व  में कई तरह के कार्यक्रमों में  भागीदारी बढ़ाने के लिए  संचालित  मंडलों में काम करने वाले युवा नशामुक्ति, उन्मूलन, भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण संरक्षण, स्व'छता, खेलकूद जैसे कई तरह की सामाजिक गतिविधियों में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।  राजनीतिक पार्टी, संगठन, संघ व समिति में   देशवासियों को समाज व देश के लिए कुछ करना चाहिए । संस्थापक पं, जयशंकर जोशी जी ने जोर देते हुए कहा कि युवाओं को जोड़कर प्रशिक्षित कर संगठन व समिति के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाकर भविष्य में समाज के प्रति कुछ कर गुजरने की तमन्ना लिए संगठन के माध्यम से ही गांव या शहर या देशहित राष्ट्र के प्रहरी में कई तरह के काम कर लोगों में जागरूकता पैदा कर अपने राज्य स्तर से अखण्ड भारत को सुरक्षित बनाया जाय  इसी तरह कार्य गावो में उधोगों को बढ़ावा दे  रोजगार के लिये कोई भी अपने राज्य से पलायन न कर सके , इसके लिए  हम सभी को राज्य सरकार,केंद्र सरकार के साथ उच्च स्तरीय बैठक करके,सहयोग आपसी तालमेल से भ्रष्टाचार,अत्याचार, अन्याय  के खिलाफ मुहिम चलाए इन क्रियाकलापों से इस बात की पुष्टि तो हो कि सामाज बदलाव में शिक्षित समाज से देश विकास की ओर अग्रसित हो सक ।  देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट ने सभी से अपील की है राष्ट्रहित के लिये, संस्था, सगठन,संघ, से  जुड़े लोग हों या फिर भारत माँ के लिए अपनी सेवा दे रहे कार्यकर्ता हो सभी की यही तमन्ना है कि आने वाला कल के सुनहरा हो भविष्य की परिकल्पना कर जनजागरूकता के माध्यम से गांव यापन शहर राज्य के लोगों में एक विचार क्रांति से बदलाव लाना आवश्यक हैं। जागरूकता रैली, खेलकूद व वादविवाद प्रतियोगिता सहित कई तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जोड़कर समाज की दशा व दिशा में युवा बदलाव लाना जरूरी भी हैं।  देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट के बैनर तले बीच-बीच में सभी कार्यकर्ताओं को समस्याओं के समाधान को लेकर अपनी आवाज मुखर करते रहते हैं। वहीं आजकल 'यादातर युवा समाज के कुरीतियों, रीति रिवाज व सिस्टम को बदलने सहित शासन-प्रशासन की दमनकारी नीतियों को लेकर आंदोलन करते भी नजर आते हैं। कुछ युवा अपने स्तर पर ही आपसी समन्वय से सामाजिक बदलाव लाने के लिए पौधरोपण, शिक्षा व नशा उन्मूलन सहित अन्य कई सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाते हैं। युवा अब अपने अधिकारों व कर्तव्यों को समझने लगे हैं और उसी दिशा में एक नई क्रांति का संचार कर रहे हैं। समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा आजकल हर युवा में समाज के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना है जिन्हें निखारने की जरूरत है जो कई तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।  हालांकि कई संगठन ,सभा ,समाज के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना के बाद भी अपने उद्देश्यों व दिशा से भटक जाते हैं इसकी सबसे बड़ी वजह है कि शासन-प्रशासन द्वारा ऐसे संगठनों को जनजागरूकता के लिए काम करने पर किसी तरह प्रोत्साहन नहीं दिया जाता। ऐसे में युवा कुछ समय बाद हतोत्साहित हो जाते हैं और दिशा से विमुख हो जाते हैं।  देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट द्वारा संचालित कार्यक्रमों पर एक नजर
>> कल्चर को सुरक्षित रखने हेतु उच्च स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम
>> एकजुट सप्ताह कार्यक्रम
>>  व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम
>> युवा उत्सव क्रांतिकारी सम्मेलन
>> राष्ट्रीय एकता शिविर आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का अदान प्रदान कार्यक्रम
>> युवाओं को प्रोत्साहित करने सम्मान समारोह समय-समय पर निकाली जाती है जनजागरूकता रैली


Tuesday, 25 February 2020

NT24 News : कांग्रेस प्रधान सरदार दीपेंद्र सिंह .......

मोहाली कांग्रेस प्रधान सरदार दीपेंद्र सिंह बलटाना में करेंगे कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन
एन टी24 न्यूज़ 
विनय कुमार
चंडीगढ़
जीरकपुर नगर परिषद के आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपनी गतिविधियां तेज़ कर दी है I इसी के मद्देनजर सर्वप्रथम बलटाना कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन जिला मोहाली कांग्रेस प्रधान सरदार दीपेंद्र सिंह ढिल्लों अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर 27 फरवरी 10:00 बजे कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। आगे की जानकारी देते हुए प्रताप सिंह राणा, प्रधान ज्वाइंट एक्शन कमेटी फॉर वेलफेयर ऑफ बलटाना रेजिडेंट्स ने बताया कि हरजीत सिंह मिटा सीनियर कांग्रेसी बलटाना ने समस्त जीरकपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है I उद्घाटन के दिन सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे हवन पूजन विधि-विधान से किया जाएगा, उसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा । बलटाना में होने वाले कार्यालय के उद्घाटन को लेकर स्थानीय कांग्रेसी नेताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है I आगामी नगर परिषद के चुनाव को लेकर बलटाना के वरिष्ठ कांग्रेसी श्री राम कुमार चौधरी, प्रताप सिंह राणा, प्रधान ज्वाइंट एक्शन कमेटी फॉर वेलफेयर ऑफ बलटाना रेजिडेंट्स ,परमजीत( पम्मी) धीमान, प्रधान फर्नीचर मार्केट बलटाना, सुनीता जैन, नेहा शर्मा,अनिल जैन, जितेंद्र (टोनी),मणि शर्मा,शिवानी बधावा नगर, संजय( राजू) बलटाना, सुरेश सैनी, बिंदु डेविड, पवन गौतम, राजेश शर्मा, हरविंदर संधू, अशोक सैनी, परमिंदर कुमार, विजय गुप्ता और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता अति उत्साह है I

Saturday, 22 February 2020

NT24 News : वर्ल्ड एन आर आई सम्मेलन का किया आयोजन....

वर्ल्ड एन आर आई सम्मेलन का आयोजन

NT24 News : श्रीसालासर बालाजी परिवार की मूर्तियो का विधिवत रूप से......

श्रीसालासर बालाजी परिवार की मूर्तियो का विधिवत रूप से श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर- 32 डी चंडीगढ़ में प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित की गई
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार 
चंडीगढ़ 
श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32- डी, चंडीगढ़ एवं श्री बालाजी संघ चंडीगढ़ रजिस्टर्ड के सहयोग द्वारा आज मंदिर परिसर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ के पश्चात  श्री सालासर बालाजी, रामदरवार,शिव पार्वती, राधा कृष्ण , माता अंजनी , शीतला माता, काली माता, नवग्रह एवं मोहनदास महाराज जी की मूर्तियों  की  प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित मंदिर परिसर में की गई मंदिर के प्रधान अश्वनी खन्ना एवम सेकेट्री डॉ केवल कृष्ण ने बताया की यह सालासर बाला जी का ट्राइसिटी में यह पहला मंदिर है जो सालासर बाला जी परिवार सहित स्थापित हुये है यह कार्यक्रम श्री बालाजी संघ के  सहयोग से आज सम्पूर्ण   किया गया श्री बालाजी जी संघ के प्रधान कन्हैया मित्तल ने बताया के इस मंदिर में सालसर धाम राजस्थान के अनुसार ही पूजा अर्चना होगी इस अवसर पर सुबह हवन यज्ञ किया गया इस अवसर पर श्री बालाजी संघ के प्रधान कन्हैया मित्तल ने संघ के सदस्यों के साथ  भजनों का ऐसा समा बांधा कि भक्त भावविभोर हो गए । संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं, ओ अंजनी के लाला आदि भजनों पे भक्तों ने झूम झूम कर अपना भक्ति भाव प्रकट किया । कीर्तन के पश्चात छप्पन भोग का प्रसाद बांटा गया एवं भंडारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर संघ एवं मंदिर के समस्त कार्यकारिणी  के सदस्य  उपस्थित थे इस अवसर पर ट्राइसिटी के बाला जी संघ सभी सदस्य उपस्थित हुए एवम छपनभोग का प्रसाद सभी को वितरित किया गया

Saturday, 15 February 2020

NT24 News : “द हंड्रेड बक्स” को रीलीज़ न करने की मांगी मांग........

हिंदी फिल्म “द हंड्रेड बक्स” के जलाए पोस्टर
प्रशासन से की फिल्म को रीलीज़ न करने की मांग

Friday, 14 February 2020

NT24 News : 'Haunted Hills’ trailer out!....

'Haunted Hills’ trailer out!
National Tele 24 News
Vinay Kumar
Chandigarh
Makers of ‘Haunted Hills’ released the much awaited trailer of upcoming horror flick, ‘Haunted Hills’ on Thursday. With a tagline “In this love season, when love comes with fear”, the film is produced under the banner RSBS Films and directed by Sanjeev Kumar Rajput. The lead cast includes Zuber K Khan, Diana Khan, Mansi Gupta, Nitin Dixit, Krishna Chaturvedi, Surendra Pal Singh, Gavie Chahal amongst others. 'Haunted Hills' revolves around a honeymoon couple. The wife dies accidentally and her soul remains in a painting that she leaves incomplete. The trailer looks scary and fully justifies the genre. Movie is shot at picturesque locations of Mussoorie and Nanital. With powerful performances and frightening background score, the trailer send chills down the spine. Not revealing much at the first go, the trailer leaves a suspense towards the end. Take a look at the trailer here..  https://youtu.be/wd7QDIIQsFA

Thursday, 13 February 2020

Bhaktisiddhanta Goswami Prabhupada ji Maharaj

NT24 News : सर्जिकल तकनीक कार्डियो-वैस्कुलर एसो वार्षिक सम्मेलन में प्रस्तुत....

सर्जिकल तकनीक कार्डियो-वैस्कुलर एसो वार्षिक सम्मेलन में प्रस्तुत
एन  टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
इंडियन एसोसिएशन ऑफ  कार्डियो वैस्कुलर एंड थोरैसिक सर्जनों के अहमदाबाद में 66वें वार्षिक सम्मेलन में आईवी हॉस्पिटल, मोहाली के डॉ हरिंदर सिंह बेदी द्वारा विकसित सर्जिकल तकनीक को प्रख्यात राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सर्जनों के सामने प्रस्तुत किया गया । तकनीक को मंजूरी के बाद बेदी -इन्टर्नल मेमरी ऑर्टरी (आईएमए) का नाम दिया गया है। इस नई तकनीक के बारे में जानकारी देते हुए, डॉ बेदी आईवी में डायरेक्टर-कार्डियो वैस्कुलर एंडोवैस्कुलर एंड थोरैसिस साइंसेज  ने कहा कि दक्षिण एशिया में टीबी और फेफड़ों के कैंसर की घटनाएं काफी अधिक हैं। फेफड़ों के कैंसर के साथ-साथ फेफड़ों संबंधी टीबी के उन्नत मामलों का शुरुआत में इलाज आवश्यक है। डॉ बेदी, जो एसोसिएशन ऑफ  नॉर्थ ज़ोन कार्डियो थोरैसिक एंड वैस्कुलर सर्जन के संस्थापक अध्यक्ष और संरक्षक भी हैं, ने आगे कहा कि फेफड़ों के कैंसर और टीबी के लिए सर्जरी के दौरान फेफड़े के रोगग्रस्त हिस्से को हटाने की आवश्यकता हो सकती है। इसे लोबेक्टोमी या न्यूमोनेक्टॉमी कहा जाता है। फेफड़ों के हिस्से को हटाने के बाद एयरवे ट्यूब (ब्रोन्कस)को रिपेअर करना पड़ता है। ऐसा करने के कई तरीके हैं, लेकिन रिसाव की जटिलता के साथ एक संभावित घातक ब्रांको- प्लूरल फिस्टुला (बीपीएफ) के फ़ॉर्मेशन का इलाज करना बहुत मुश्किल है। लंग्स रीसेक्शॅन की सर्जरी के 5-10 प्रतिशत मामले बीपीएफ  के गठन से जटिल हो सकते हैं, जो एक संभावित घातक स्थिति है। इस जटिलता से बचने के लिए, डॉ बेदी ने इस तकनीक को तैयार किया जिसमें उन्होंने इन्टर्नल मेमरी ऑर्टरी का उपयोग किया जो बाईपास सर्जरी में इस्तेमाल की जाती है व जो लंग्स रीसेक्शॅन के बाद शेष ब्रोन्कियल स्टंप को कवर करने के लिए वेस्क्यलर फ्लैप प्रदान करती है उन्होंने आगे बताया कि आईएमए ब्रोन्कियल स्टंप को एक उत्कृष्ट वेस्क्यलर कवर देता है और ब्रांको- प्लूरल फिस्टुला के गठन को रोकने में मदद करता है। मैं इस तकनीक की लंग्स रीसेक्शॅन के सभी मामलों में उपयोग करने की सलाह देता हूं क्योंकि इसके उपयोग से कोई साइड एफेक्ट नहीं होता है। यह तकनीक बिना किसी अतिरिक्त लागत के फेफड़ों की सर्जरी के बाद बीपीएफ  की खतरनाक जटिलता को रोकती है व किसी विशेष उपकरण की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।


NT24 News : STATE LEVEL TALENT HUNT PRIZE DISTRIBUTION....

STATE LEVEL TALENT HUNT PRIZE DISTRIBUTION FOR CHILDREN WITH SPECIAL NEEDS (CWSN)

NT24 News : एमसीएम में मोती की खेती (पर्ल कल्चर) पर कार्यशाला....

एमसीएम में मोती की खेती (पर्ल कल्चर) पर कार्यशाला