Thursday, 3 May 2018

खस्ताहाल सड़क के सुधार का काम शुरू होने से दडुआवासियों को राहत

खस्ताहाल सड़क के सुधार का काम शुरू होने से दडुआवासियों को राहत



विनय कुमार 

चण्डीगढ़। 
गाँव दडुआ के निवासियों ने बेहद खस्ताहाल सड़क के सुधार का काम शुरू होने से राहत  की सांस ली है। पंचायत समिति चेयरमैन नानक सिंह, गांव दडुआ से मेंबर पंचायत समिति श्रीमती कमलजीत कौर, उनके पति व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सरदार धरमिंदर सिंह आदि ने आज गांव की गली नंबर 1 (गुरुद्वारा साहिब वाली गली) बनाने  के काम का शुभारम्भ किया। ये गाँव की सर्वाधिक प्रयोग में आने वाली सड़क है जोकि पिछले कई वर्षों से सुधार कार्य की बाट जोह रही थी। बरसात के दिनों में तो यहां और भी बुरा हाल होता था। आखिरकार इस सड़क का उद्धार होने जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष चमनलाल, पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन शिंगारा सिंह, पंच करण यादव, मंडल अध्यक्ष सोनू, वरिष्ठ नेतागण हरबंस सिंह, बलजीत सिंह सिद्धू, दीपक उनियाल, पुष्कर सिंह नेगी, सूबेदार जे पी राणा व अजय पांडे आदि भी मौजूद थे।

No comments: