गाँव रायपुर खुर्द में मंदिर के पास शराब का ठेका खुलने से तनाव का माहौल: हालात कभी भी हो सकतें हैं बेकाबू
विनय कुमार
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़-जीरकपुर रोड़ पर स्थित गाँव रायपुर खुर्द में मंदिर के पास शराब का ठेका खुलने से तनाव का माहौल बन गया है व स्थानीय जनता में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश फैला हुआ है। गाँव के सरपंच लक्ष्मण सिंह ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए प्रशासन ही पूरी तरह से जिम्मेवार होगा।
प्राप्त विवरण के मुताबिक गाँव रायपुर खुर्द के निवासियों ने बीती 27 मार्च को सरपंच लक्ष्मण सिंह की अगुआई में एक बैठक करके सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया था कि इस गाँव में कोई भी ठेका नहीं खुलना चाहिए व इस बाबत प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया था। परन्तु फिर भी एक अप्रैल को यहां लालडोरे से बाहर की कृषि योग्य भूमि पर ठेका खोल दिया गया जिससे स्थानीय जन बेहद नाराज चल रहे थे। इसी बीच उपायुक्त ने पिछले दिनों चण्डीगढ़ के गाँवों में लालडोरे से बाहर बने शराब के 5 ठेकों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए जिसपर कल यानी 3 मई को रायपुर खुर्द का ठेका बंद कर दिया गया। इससे स्थानीय निवासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई परन्तु ये ख़ुशी ज्यादा देर नहीं टिक सकी क्योंकि आज प्रात: इस गाँव में शराब ठेकेदार ने दूसरी जगह ठेका खोल दिया। हैरत की बात ये रही कि इस बार भी ठेका लाल डोरे से बाहर वाली कृषि योग्य भूमि पर ही खोला गया जो हाई-वे से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है तथा साथ ही ठेकेदार ने दुस्साहस दिखाते हुए काली माता के मंदिर के बिलकुल पास ही खोल दिया जिससे गाँव वासी भड़क उठे व गाँव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। गाँव वासियों का कहना है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रहीं है हैं इसलिए जल्द से जल्द ठेके को यहां से हटाया जाये। गाँव के पंचों सर्वश्री दलबीर सिंह, मनदीप सिंह, नीतू सैनी, सुनैना रावत, रणवीर सिंह, महिला कीर्तन मंडली की अध्यक्ष मीणा रानी, कांग्रेस के ग्रामीण जिला सचिव राजेश चौधरी, अरविन्द सिंह, धनोज कुमार, दीना नाथ, नरेश यादव, प्रेम चाँद, दिलबाघ सिंह, बिट्टू, नछत्र सिंह, स. रणजीत सिंह, पूर्व पांच गिरवर सिंह, गुरविंदर सिंह, मंगत राम, महावीर सिंह आदि ने इस ठेके को लेकर भारी आक्रोश जताते हुए कहा कि ना सिर्फ ये ठेका गाँव की मुख्य सड़क पर खोला गया है व साथ ही यहां पब्लिक पार्क भी है जहां गाँव के बच्चे-बूढ़े व युवतियां एवं महिलायें सभी आते-जातें हैं जिससे यहां असामाजिक तत्वों के कारण माहौल बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है। ऊपर से हाई-वे के पास स्थित होने से दुर्घटनाओं की भी आशंका रहेगी। और सबसे ऊपर मंदिर पास होने के कारण किसी भी वक्त तनाव फूट सकता है इसलिए तत्काल प्रभाव से ठेका यहां से हटाया जाए नहीं तो गाँव की महिला कीर्तन मंडली, गुरुद्वारा कमिटी, मंदिर कमिटी, हिन्दू युवा वाहिनी एवं जिला ग्रामीण कांग्रेस एकजुट होकर धरना -प्रदर्शन से लेकर सड़क जाम आदि करके आंदोलन छेड़ देगी। गाँव के सरपंच लक्ष्मण सिंह ने चण्डीगढ़ के प्रशासक, उनके सलाहकार, गृह सचिव, वित्त सचिव व डीसी से अपील की है कि यहाँ अधिकारियों को भेज कर माहौल का जायजा ले क्योंकि यहां हालात कभी भी बेकाबू हो सकतें हैं।
No comments:
Post a Comment