चण्डीगढ़ में जलाए जाएंगे जिन्ना के पुतले, आंदोलन छेड़ने की दी चेतावनी :गौरव गोयल
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गौरव गोयल ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) प्रशासन को छत्रसंघ भवन से तत्काल जिन्ना की तस्वीर को बाहर फेंकने की मांग की व अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 48 घंटे के अंदर यदि जिन्ना के चित्र को बाहर नहीं फेंका गया तो चंडीगढ़ भाजयुमो आंदोलन छेड़ देगी व जिन्ना के पुतले फूंके जाएंगे तथा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। गौरव गोयल ने आज एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, जिन्हें जिन्ना महापुरुष लगता है वो मुस्लिम लीग में या पाकिस्तान तुरंत चले जाएं।
गौरव गोयल ने कहा कि जिस शख्स के कारण लाखों लोगों को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा. न जाने कितनी महिलाओं की आबरू लुटी, बच्चे अनाथ हो गए. दुनिया का सबसे बड़ी मानव पलायन जिस शख्स के कारण हमें देखना पड़ा, उस मोहम्मद अली जिन्ना को आज हमारे देश में महिमामंडित किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि ऐसे जो भी लोग हैं, जिन्हें जिन्ना एक महापुरुष लगता है, वह तुरंत पाकिस्तान चले जाएं या ?फिर जिन्ना की बनाई पार्टी मुस्लिम लीग में शामिल हो जाएं. गौरव ने पूछा कि ये कैसी सोच है, जो हमारी पीठ में छुरा घोंपने वाले को भी महापुरुष बताती है? उन्होंने कहा कि असल में कुछ लोग जिन्ना की काबिलियत की चर्चा कर उसके देश से गद्दारी के चेहरे को ढकने की कोशिश कर रहे हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की देश में एक अलग पहचान है, इसके सम्मान के लिए यहां से जिन्ना की तस्वीर हटनी ही चाहिए।
No comments:
Post a Comment