हॉर्टिकल्चर वर्कर यूनियन की गवर्नमेंट नर्सरी में हुई गेट मीटिंग
एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़।
कोआर्डिनेशन
कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी इंपलाइज एंड वर्कर यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले
हॉर्टिकल्चर वर्कर यूनियन की गेट मीटिंग सेक्टर 23 गवर्नमेंट
नर्सरी में हुई l जिसमें मीटिंग को संबोधित करते हुए अश्विनी कुमार कन्वीनर
कोआर्डिनेशन कमेटी, राजाराम जनरल सेक्रेटरी हॉर्टिकल्चर
वर्कर्स यूनियन, कमल कुमार चेयरमैन, लालजी
प्रधान, यूनस वाइस प्रेसिडेंट छाँगा सिंह, कलोंजी, ने कहां की
चंडीगढ़ प्रशासन मानी हुई मांगों को लागू नहीं कर रहा है और रहती हुई मांगों को
मान नहीं रहा है l इसलिए कोआर्डिनेशन कमेटी फैसला लिया, की 4 जुलाई 2018 को डीसी ऑफिस के सामने समूची लीडरशिप
धरने पर बैठेगी l दिनांक 13 जुलाई 2018 को गवर्नर हाउस को कूच करेगी और साथ ही नेताओं ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट और आउट
सोर्स मुलाजिमों के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाई जाए ताकि उनका शोषण रुक सके, चंडीगढ़ मुलाजिमों का स्टेटस तय किया जाए और उनको सेंटर रूल सेंटर पे
स्केल दिया जाए l मृतक के वारिसों को नौकरी दी जाए और खाली
पड़ी हुई पोस्टों को जल्दी भरा जाये, डीसी रेट जल्दी बढ़ाया
जाए, 2008 के हाउसिंग स्कीम के तहत सफल उम्मीदवारों को
मकान दिया जाए l
No comments:
Post a Comment