आयुष डॉग बाइट डेथ केस
अज्ञात के बजाये आवारा कुत्तों की हितैषी मेनका गाँधी व उनके एनजीओ पीएफए के खिलाफ मामला हो दर्ज : राज नागपाल
एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
अबोध बालक आयुष की आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने से हुई दर्दनाक मौत को
लेकर चण्डीगढ़ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जो मामला दर्ज किया है वह सरासर गलत है ।
ये कहना है आल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता
राज नागपाल का उन्होंने कहा कि इस सारे प्रकरण के लिए केंद्रीय मंत्री मेनका गाँधी
व उनका एनजीओ पीपल्स फॉर एनीमल ( पीएफए ) ही दोषी है क्योंकि जहाँ भी कोई कुत्तों
द्वारा काटे जाने पर उन्हें मारता है तो केंद्रीय मंत्री व पीएफए पीड़ित के खिलाफ
ही कानूनी कानूनी कार्यवाई करते हैं।
अब किसी आवारा कुत्ते ने किसी बच्चे की
जान ली है इसकी जिम्मेदारी उसके मालिक की बनती है । अब क्योंकि पूरे देश में आवारा
कुत्तों की हितैषी व खैरख्वाह मेनका गांधी व पीएफए हैं तो आयुष की मौत की
जिम्मेदारी भी सरासर इन्ही की है। इसलिए पुलिस विभाग को इनके खिलाफ तत्काल एफ आई
आर करके बनती कार्यवाई करनी चाहिए। उन्होंने अदालत से भी इस मामले में दखल देने की
गुजारिश की है।
No comments:
Post a Comment