Tuesday, 3 July 2018

पंचांग : * दिनांक - 04 जुलाई 2018*, *दिन - बुधवार *


            
 दिनांक - 04 जुलाई 2018*,  *दिन - बुधवार *,  *विक्रम संवत - 2075*,  *शक संवत -1940*,  *अयन - दक्षिणायन*,  *ऋतु - वर्षा*,  *मास - आषाढ़*,  *पक्ष - कृष्ण*,  *तिथि - रात्रि 12:06 तक षष्ठी*,  *नक्षत्र - 05/07 प्रातः 05:23 तक  पूर्व भाद्रपद*,  *योग - सुबह 07:12 से सौभाग्य*,  *राहुकाल - दोपहर 12:43 से 02:22*,  *सूर्योदय - 06:02*, *सूर्यास्त - 19:23*,  *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*,  *व्रत पर्व विवरण -* ,  *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
 गुरूवार के पूजन से स्थायी लक्ष्मी *
 *हर गुरुवार को  तुलसी के पौधे में शुद्ध कच्चा दूध गाय का थोडा-सा ही डाले तो, उस घर में लक्ष्मी स्थायी होती है और गुरूवार को व्रत उपवास करके गुरु की पूजा करने वाले के दिल में गुरु की भक्ति स्थायी हो जाती है |*
 *तुलसी की पूजा करने वाले के घर में लक्ष्मी स्थायी हो जायेगी |*
बल व् स्मरणशक्ति वर्धक प्रयोग  *
*1) रात को 2 4 बादाम पानी में भिगो दे | सुबह छिलके उतारकर 1 - 2 कालीमिर्च और मिश्री मिलाकर खूब महीन पीस लें | इसे सुबह खाली पेट लेने से बुद्धि,स्मरणशक्ति तथा शारीरिक शक्ति में वृद्धि होती है | इससे नेत्रज्योति भी बढती है |*
*2) 100 - 100 ग्राम बादाम, किशमिश, छुहारा, सूखा नारियल तथा 400 ग्राम भुने चने और 800 ग्राम मिश्री सभीको पीसकर रख लें | 20 से 50 ग्राम रोज नाश्ते में  खिलाने से बालक बलवान बनते हैं  तथा उनकी याददाश्त व बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है ।*
भूत प्रेत का उपाय *
*अगर किसी को भूत-प्रेत या इस प्रकार कोई भय हो तो डरने की कोई जरूरत नहीं है | जादू टोने, गन्दे तावीज के चक्कर में नहीं पड़ो ! शास्त्र का ही आधार लो | भागवत में आता है, एक लोटा पानी में थोड़ा गंगाजल डाल कर रखें और नारायण कवच का पाठ करें । पाठ ख़त्म होने पर पानी में ज़रा सी फूँक मारें । ऐसा २१ बार करें । फिर जिसको तकलीफ है, उस पर थोड़ा छांटे -और वह पानी शरीर पर आजू-बाजू छिड़कें और खुद भी पियें या जिसको बाधा हुई है उसको पिलायें ऐसा प्रयोग रोज करें जब तक आराम नहीं होता ....3/4 दिन करने से आराम हो जायेगा |प्रेत व मैली विद्या का प्रभाव नष्ट हो जायेगा ।*


No comments: