Tuesday 31 July 2018

रामनगर हाउसिंग बोर्ड कॉंप्लेक्स मौलीजागरा पार्ट-2 में समस्यायों की भरमार


रामनगर हाउसिंग बोर्ड कॉंप्लेक्स मौलीजागरा पार्ट-2 में समस्यायों की भरमार 

एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़: 
रामनगर हाउसिंग बोर्ड कॉंप्लेक्स मौलीजागरा पार्ट-रेसिडेन्स वेलफेयर एसोसियेशन की तरफ़ से एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पवन कुमार बंसल,  पूर्व केंद्रीय मन्त्री,  भारत सरकार थे। एसोसियेशन के चैयरमेन एस.एस तिवारी ने बताया कि वहाँ की समस्याओं को लेकर मीटिंग बुलाई गई थी। जैसे कि कॉलोनी के साथ लगते पोलट्री फार्म से बदबू गंदगी एवम मक्खियों  से परेशान है ।शिकायत करने के बाद भी प्रशासन सुन नही रहा है । इसके लावा वहाँ पर स्कूलडिस्पेंसरी ,कम्यूनिटी सेंटर ,मार्केट ,पार्को का बुरा हाल है ।इसके अलावा बस स्टोपेज ना होने के कारण महिलाओ को ,स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चो को ,एवम बुजुर्गो को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इत्यादि समस्याओं को बंसल जी के सामने उठाया गया ।जो बंसल जी ने  आशवाशन दिया की  सारी समस्याओं को प्रशाशन के समक्ष उठाकर इनका हल कराएँगे । इस मौके पर एसोसियेशन के अध्यक्ष पारस नाथ यादव ,महामंत्री धर्म राज शुक्ला ,संतोष तिवारी ,नंद लाल ,हरीनारायण यादव ,मीना देवी ,डॉक्टर विश्कर्मा ,शाकिर अली ,सुनील यादव ,इंदल कुमार ,ललित सिंह ,भोला प्रशाद ,जय प्रकाश ठाकुर ,बरसाती यादव इत्यादि एसोसियेशन के सदस्यों ने बंसल जी एवं थाना प्रभारी बलजीत सिंह का स्वागत किया ।एवम इस मौके पर पौधा रोपण भी किया गया ।


No comments: