पंजाब विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग ने मनाई प्रेमचंद जयंती
एंन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
हिंदी विभाग,पंजाब विश्वविद्यालय में आज प्रेमचंद जयंती के मौके पर विशेष आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध लेखक प्रेमचंद के जीवन और योगदान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गईlदर्जन भर से अधिकउपन्यास,50 कहानियाँ तथा अनेक निबंधों पर लेखनी चलाने वाले प्रेमचंद को भारतीय उपमहाद्विप के सबसे प्रतिष्ठित रचनाकारों में से एक माना जाता है हिंदीविभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अनेक गतिविधियों जैसे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, लघु फ़िल्म प्रदर्शनी, वृत्त चित्र प्रदर्शनी व विशेष व्याख्यान द्वारा प्रेमचंद के जीवन और कार्यों परप्रकाश डाला गया समारोह की शुरुआत में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने कुलपति का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि प्रो. राजकुमार कुलपति बनने के उन्होंने अपने पहले समारोह के तौर पर हिंदी विभाग को चुनाछात्रों को संबंधित करते हुए कुलपतिने कहा कि वे यहाँ सिर्फ अपना कोर्स ही पूरा करने नहीं आए हैं, बल्कि कुछ रचनात्मक भी सीखने आए हैं और ऐसे आयोजन उन्हें समग्रता सेसीखने, समाज के लिए उपयोगी बनने व रोजगार के अवसर हासिल करने में भी मदद करते हैं प्रेमचंद पर बोलते हुए प्रो. कुमार ने कहा कि उनके योगदान की महत्ता इसमें है कि उन्होंनेअपने लेखन में समाज किवास्तविक तस्वीर पेश की हैकार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए डीयूआई प्रो. शंकर जी. झा ने कहा कि प्रगतिशील और यथार्थवादी जैसे शब्द प्रेमचंद के साहित्य में पाश्चात्य जगत् से जुड़े हैं प्रेमचंद के साहित्य का मुख्य धेयमूल्यनिर्माण करना रहा हैकार्यक्रमके मुख्य वक्ता प्रो. महेन्द्रपाल शर्मा जी ने प्रेमचंद के जीवन और साहित्यिक योगदान पर विशेष व्याख्यान दियाकार्यक्रम के दौरन प्रेमचंद की कहानी पर गुलजार द्वारा निर्देशित लघु फिल्म ‘नमक का दारोगा’ की भी प्रदर्शनी की गई इसमें एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिससे प्रेमचंद के जीवन व कार्यों संबंधी ज्ञानार्जन में मदद मिली इस प्रतियोगिता में पंजाब विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों व शहर के अनेक महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सालिया हालाँकि प्रतियोगिता में आयोजनकर्ता विभाग की टीम ‘गोदान’ के प्रतिभागी ‘मलकीत व दीपिका’ ने जीत हासिल की, किंतु सद्भावना के तौर पर उन्होंने खुद को प्रतियोगिता सेअलग कर लिया, जिसके बाद पहला स्थान सांध्यकालीन विभाग की टीम ‘सेवसादन’ के प्रतिभागियों सोनू और सोनिया ने प्रथम स्थान, पी.जी.जी.सी.जी. सेक्टर11 की टीम ‘निर्मला’ केप्रतिभागियों ‘अंकिता सैनी और कंचन’ ने द्वितीय और एम.सी.एम. डी.ए.वी. सेक्टर 36 की टीम ‘रंगभूमि’ के प्रतिभागियों‘वैशाली और पूनम’ ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाअंत में विजितछात्रों को कुलपति द्वारा स्मृतिचिह्न भी प्रदान किया गया अंत में हिन्दी विभाग की प्रो. नीरजा सूद जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
No comments:
Post a Comment