Sunday 1 July 2018

शिमला की हसींन वादियाँ.....

शिमला  की हसींन वादियाँ

न टी 24 न्यूज़

भानूप्रिया की जुवानी

शिमला
किसी ने अर्ज़ किया है के ....... 
“ ये हसीन वादियाँये खुला आसमांआ गये हम कहाँ ,ऐ मेरे साजना l  इन बहारों में दिल की कली खिल गयीमुझको तुम जो मिले हर खुशी मिल गयी ” 
जी हाँ, शिमला की वादियाँ हैं ही इतनी हसींन के यहाँ आने के बाद वापिस जाने का मन ही नही करता l ऊँचे ऊँचे पहाड़, चरों ओर हरियाली, साम के वक्त चलती ठंडी हवा उपर से बरसात हो गयी तो रिज़ पर तो सोने पर सुहागा हो जाता है l 
     शिमला, हिमाचल प्रदेश की राजधानी है । 1864 में, शिमला को भारत में ब्रिटिश राज की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया था । एक लोकप्रिय पर्यटन स्थलशिमला को अक्सर पहाड़ों की रानी  के रूप में जाना जाता है । 
शिमला ठंडी जलवायु, सुरम्य प्राकृतिक दृश्यों, हिमाच्छादित पहाड़ी दृश्योंचिड़ और देवदार के जंगलों और औपनिवेशिक वास्तु के आकर्षक शहरी भूदृश्य के लिये विख्यात है । इन्हीं कारणों से यह भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करता था । 1864 में शिमला को अंग्रेजों की राजधानी बनाया गया था । शिमला एक पर्यटक स्थल के रूप में भी मशहूर है । रविवार को शिमला का तापमान 19डिग्री तक रहा l  
चार्ल्स कैनेडी ने यहाँ पहला ग्रीष्‍मकालीन घर बनाया था । शिमला हिमालय की पश्चिमी सीमाओं के उत्तर में स्थित है । 2397.59 मीटर के एक औसत से कम ऊंचाई,शहर के एक टीले पर फैला है । यहाँ भिन्न त्योहारों को मनाया जाता है । शिमला समर फेस्टिवल, पीक पर्यटन सीजन के दौरान हर साल रिज पर आयोजित किया जाता है l इसका मुख्य आकर्षण सभी देश भर से लोक प्रिय गायकों द्वारा प्रदर्शन शामिल है l हिमाचल प्रदेश की राजधानी और ब्रिटिश कालीन समय में ग्रीष्म कालीन राजधानी शिमला राज्य का सबसे महत्‍वपूर्ण पर्यटन केन्‍द्र है । यहां का नाम देवी श्‍यामला के नाम पर रखा गया है जो काली का अवतार है ।  शहर के मध्य में एक बड़ा और खुला स्थान, जहां से पर्वत श्रंखलाओं का सुंदर दृश्य देखा जा सकता है । यहां शिमला की पहचान बन चुका न्यू-गॉथिक वास्तुकला का उदाहरण,
क्राइस्ट चर्च जो रात के समय दिल को छू लेता हैं और न्यू-ट्यूडर पुस्तकालय का भवन दर्शनीय है । शिमला का मुख्य शॉपिंग सेंटर, जहां रेस्तरां भी हैं । गेयटी थियेटर, जो पुराने ब्रिटिश थियेटर का ही रूप है, अब सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र है । कार्ट रोड से मॉल के लिए हि.प्र.प.वि.नि. की लिफ्ट से भी जाया जा सकता है। रिज के समीप स्थित लक्कड़ बाजार, लकड़ी से बनी वस्तुओं और स्मृति-चिह्नों के लिए प्रसिद्ध है । यह मंदिर स्कैंडल प्वाइंट से जनरल पोस्ट ऑफिस से की ओर कुछ गज की दूरी पर स्थित है । माना जाता है कि यहां श्यामला देवी की मूर्ति स्थापित है । (2.5 कि॰मी॰) 2455 मी. : शिमला की सबसे ऊंची चोटी से शहर का सुंदर नजारा देखा जा सकता है। यहां "भगवान हनुमान" का प्राचीन मंदिर है। रिज पर बने चर्च के पास से पैदल मार्ग के अलावा मंदिर तक जाने के लिए पोनी या टैक्सी द्वारा भी पहुंचा जा सकता है ।


No comments: