Sunday, 1 July 2018

चंडीगढ़ नगर निगम के स्वच्छता अभियान की खुली पोल : अविनाश सिंह शर्मा


चंडीगढ़ नगर निगम के स्वच्छता अभियान की खुली पोल : अविनाश सिंह शर्मा

एन टी24न्यूज़
चंडीगढ़
चंडीगढ़ की स्वच्छता अभियान की पोलखोल करने के लिए “चंडीगढ़ की आवाज” के चेयरमैन अविनाश सिंह शर्मा एवं महामंत्री कमल किशोर शर्मा चंडीगढ़ के सेक्टर 2 के पंजाब-हरियाणा सेक्रेटेरिएट के नाक के नीचे विद्युत सब स्टेशन के साथ में 100 मीटर के दायरे में कूड़े का लगा बड़ा अंबार | नए डड्डूमाजरा बनाने की तैयारी | मुझे मालूम नहीं पड़ता कि स्वच्छता अभियान में किस तरीके से चंडीगढ़ को तीसरा स्थान मिल गया | यह तो बड़ा सवालिया निशान है | स्वच्छता टैक्स के नाम पर पैसे तो लिए जाते हैं , और नए काऊ सैस टैक्सनया गोडसे टैक्स लगाने की तैयारी चल रही है गाय कचरे के ढेर पर पॉलिथीन खाते हुए दिख रही है आवारा कुत्ते भी कचरे के ढेर पर दिख रहे हैं | 7 के लगते गांव ख़ुडा अली शेर की हजारों हजारों आबादी इस कचरे के ढेर से परेशान है | अनेकों बार उन लोगों ने भी सवाल उठाया चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर देवेश मोदगिल नगर निगम के कमिश्नर के कान पर जूं भी नही रैग रही है | अनेकों तरह के टैक्स जनता के ऊपर ठोके (थोपेजा रहे हैं | प्रॉपर्टी टैक्सस्वच्छता टैक्सपार्किंग टैक्सचंडीगढ़ नगर निगम में जनता के पैसों की लूट मची है जिसका खामियाजा प्रत्येक दिन 40 से 50 डॉग बाइट की सभी सामने आ रहे हैं | पिछले दिन नहीं 18 महीने के बालक आयुष को आवारा कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला था | अगर समय रहते चंडीगढ़ नगर निगम इस कचरे के ढेर को नहीं हटाई तो चंडीगढ़ की आवाज को नगर निगम के कार्यालय के बाहर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा | चंडीगढ़ सेक्टर-2 भी वीआईपी इलाका है उस इलाके में कूड़े का ढेर लगा है | आम जनता जिस इलाकों में रहती है वहां पर क्या सफाई होगी ये आम जनता भी जानती हैं |


No comments: