Monday, 30 July 2018

हॉर्टिकल्चर वर्कर्स यूनियन ने की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन


हॉर्टिकल्चर वर्कर्स यूनियन ने की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन

एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
हॉर्टिकल्चर वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक चेयरमैन कमल कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर 23 में हुई l मीटिंग में इस बात की चर्चा हुई के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी मुलाजिमों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं l यूनियन लीडर कई बार इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को मिले और मांग पत्र भी दिए पर मुलाजिमों की एक भी मांग पूरी नहीं हुई l इसलिए मीटिंग में फैसला किया कि 23 अगस्त 2018 को एक रोष रैली यू टी सेक्रेटेरियट को कूच करेगी इसकी सारी जिम्मेदारी इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की होगी l यूनियन के प्रधान लालजीत और महासचिव राजाराम उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो इस रोष रैली में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध अगली रूपरेखा तैयार की जाएगी l
मांगे :-
खाली पड़ी हुई पोस्टें जल्दी भरी जाएं जिसमें हेड माली, हॉर्टिकल्चर सुपरवाइजर, पी एल एम ड्राइवर, ब्लैक स्मिथ, जूनियर इंजीनियर और एस.डी.ओ. , रेकरूटमेंट रुलों में संसोधन किया जाए l, सन 2018-19 का डी सी रेट बढ़ाया जाए,कॉन्ट्रैक्ट वर्करों की सुरक्षित पॉलसी बनाई जाए, हॉर्टिकल्चर वर्करों को वर्दी, रेनकोट, और साबुन  तेल दिया जाए,वर्कलोड बढ़ रहा है l  मुलाजिम कम हो रहे हैं इसलिए मुलाजीमो की भर्ती की जाए, गवर्नमेंट नर्सरी सेक्टर 23 को अपग्रेड किया जाए l

No comments: