मिड-डे मील
वर्कर्स के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी बनाई जाए
: अश्वनी कुमार
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
कोआर्डिनेशन
कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम्
सी इंप्लाइज
एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ ने कड़ा संज्ञान लिया है कि मिड-डे मील
वर्कर गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर 42 में
बच्चों के लिए खाना बनाते हुए झूलस गई और उसका शरीर का काफी हिस्सा जल गया
पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उस मिड डे मील वर्कर का हाल भी नहीं पूछा कमेटी
के कन्वीनर अश्वनी कुमार का कहना है कि जब सेक्टर 44 के स्कूल में स्टोव फटने से मिड डे मील वर्कर झूलस गई तब
एजुकेशन डिपार्टमेंट डी क्लास वर्कर यूनीयन और कोआर्डिनेशन कमेटी ने कड़ा स्टैंड
लिया l के मिड डे मील वर्कर्स के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी बनाई जाए ताजो
मुलाजिम के साथ कोई घटना घटित होने से उस मुलाजिम की भरपाई हो सके l अश्विनी कुमार ने कहा कि जब 27/218 को कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी
एंप्लाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की मांगों पर चंडीगढ़ प्रशासन के साथ
मीटिंग हुई l मीटिंग की अध्यक्षता श्री के के जींदल ने की और उस मीटिंग में
भी मिड डे मील वर्कर्स के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी बनाने की बात हुई पर अभी तक उन
मुलाजिमों की इंश्योरेंस नहीं की गई उस मीटिंग में डी पी आई स्कूल
रुपिंदरजीत सिंह बराड़ भी मजूद थे l अश्वनी कुमार ने कहा कि मिड-डे मील वर्कर्स सिर्फ 300 महीना ले रहे हैं अगर कोई घटना घट जाए वह अपना
इलाज भी नहीं करा सकते और कोई भी अधिकारी मदद के लिए आगे नहीं आता कोआर्डिनेशन
कमेटी के कन्वीनर अश्विनी कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि मिड डे मील वर्कर्स
का बीमा करवाया जाए और उसको रिस्क अलाउंस दिया जाए और मिड डे मील वर्कर्स की सैलरी
बढ़ाई जाए अगर ऐसा ना हुआ तो कोआर्डिनेशन कमेटी कड़ा कदम उठाएगी इसकी सारी
जिम्मेवारी चंडीगढ़ प्रशासन की होगी कोआर्डिनेशन कमेटी ने फैसला किया है 30/7/18 को डीपीआई रुपिंदरजीत सिंह बराड़ को इस सिलसिले में मीला
जाएगा l
No comments:
Post a Comment