प्रसिद्ध वैज्ञानिक व लेखक
एस.एस सहोता नहीं रहे : अंतिम संस्कार कल
कैंसर की बीमारी से जूझते हुए अपने अनुभवों पर आधारित एक किताब भी लिखी जिसे मैडिकल फ्रैटरनिटी के बीच खूब सराहा गया व कैंसर के मरीजों के लिए भी ये बहुत उपयोगी साबित हुई
मोहाली
सेवानिवृत्त वैज्ञानिक एस.एस सहोता का गत
वीरवार मोहाली के एक निजी अस्पताल में स्वर्गवास हो
गया । सहोता चण्डीगढ़ स्थित सीएसआईओ, सेक्टर 30
से
वर्ष 2002 में रिटायर्ड हो गए थे । वे 76
साल
के थे । वे पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी घातक जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे जिसका
इलाज मोहाली के एक अस्पताल में चल रहा था जहां बीती 19
जुलाई
को जीवन व मौत की लड़ाई लड़ते हुए उनका देहांत हो गया । अपनी रिटायरमेंट के बाद से
ही उन्हें पंजाबी लिटरेचर में विशेष दिलचस्पी हो गई और उन्होनें हयूमन बिहेवियर और
जिदंगी की सच्चाई पर आधारित कई कविता-कहानियां लिखी। इसी बीच उन्होनें कैंसर की
बीमारी से जूझते हुए अपने अनुभवों पर आधारित एक किताब भी लिखी जिसे मैडिकल
फ्रैटरनिटी के बीच खूब सराहा गया व कैंसर के मरीजों के लिए भी ये बहुत उपयोगी
साबित हुई । उनका अतिंम संस्कार मोहाली के क्रिमेशन ग्राउंड में कल 22
जुलाई
को दोपहर 12 बजे किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment